Arthgyani
होम > बाजार > शेयर बाजार > ख़राब शुरुआत, ख़राब कारोबार, ख़राब अंत, शेयर बाज़ार हुआ बेदम

ख़राब शुरुआत, ख़राब कारोबार, ख़राब अंत, शेयर बाज़ार हुआ बेदम

आज शेयर बाज़ार के दोनों सूचकांकों ने रिकॉर्ड बनाया, मगर नकारात्मक संदर्भ में

भारतीय शेयर बाज़ार आज चौतरफा दबाओं को नहीं झेल पाया और सीधे मुह के बल गिरा| आज भारतीय शेयर बाज़ार के दोनों प्रमुख सूचकांकों ने अपने कारोबारी दिन का खात्मा ऐसे किया जैसे कह रहे हो कि यह मुसीबत जितनी जल्दी ख़त्म हो जाए उतना बेहतर| आज शेयर बाज़ार के दोनों सूचकांकों ने रिकॉर्ड बनाया, मगर नकारात्मक संदर्भ में|

सेंसेक्स 5.17% और निफ्टी 4.90% गिरा 

एक ओर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों का सूचकांक सेंसेक्स ने जहां 5.17% और 1,941.67 अंकों की गिरावट के साथ 35,634.95 के स्तर पर अपने दिन की क्लोजिंग की, वहीं नेशनल स्टॉक स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी ने 4.90% और 538.00 अंकों के नुकसान के साथ 10,451.45 के स्तर पर अपने कारोबारी दिन की समाप्ति की| यह इन दोनों सूचकांकों की रिकॉर्ड गिरावट है| इन सब से विपरीत शुक्रवार को भयंकर भय का कारण रहे YES बैंक के शेयरों ने आज अच्छा उछाल प्राप्त किया|

सऊदी-रूस ट्रेड वार से डरा बाज़ार 

आज भारतीय शेयर बाज़ार पूर्णतः विदेशी प्रभावों के दुष्प्रभाव में रहा| पूर्व से ही कोरोना वायरस से डरे और नुकसान में चल रहे, शेयर बाज़ार के लिए आज एक और बुरा कारक काल बन कर आ गया, जिसका नाम है सऊदी-रूस क्रूड ऑइल वार| ज्ञात हो कि सऊदी की तेल उत्पादन कम करनी की मांग जब रूस ने नहीं मानी तो सऊदी ने अपने क्रूड ऑइल सीधा मूल्य ही कम कर दिया, जिससे क्रूड ऑइल वार छिड़ने के आशंका से बाज़ार पूरी तरह से डर गया|

रिलायंस (RIL) को हुआ 166 अंकों का नुकसान 

ज्ञात हो कि भारत अपनी क्रूड ऑइल आवश्यकता का बहुत बड़ा हिस्सा आयात के द्वारा ही पूर्ण करता है, ऐसे में विश्व के दो प्रमुख क्रूड ऑइल उत्पादक देशों में ट्रेड वार जैसे स्थिति आई तो भारत की आयात निर्भर अर्थव्यवस्था पर बहुत बुरा असर पड़ेगा| आज इस ट्रेड वार का सबसे ज्यादा बुरा असर सबसे ज्यादा मार्केट कैप वाली कंपनी रिलायंस (RIL) पर पड़ा| आज NSE में RIL के शेयर 13.10% फिसलकर 1104.50 के स्तर पर आ गए|

ख़राब शुरुआत, ख़राब कारोबार, ख़राब अंत 

आज शेयर बाज़ार में शुरुआत से ही भयंकर गिरावट का रुख देखने को मिला था| ख़राब ओपनिंग के साथ शुरू हुआ कारोबारी सप्ताह एक समय तो बहुत ही बुरे स्थिति में आ चूका था, जब 600 अंकों के नुकसान के साथ खुला सेंसेक्स दिन में एक समय ढाई हज़ार के लगभग फिसल कर 35,109.18 के स्तर पर आ गया था| वैसे ही निफ्टी ने भी आज पूरे दिन ख़राब शुरुआत, ख़राब कारोबार और ख़राब अंत किया|

पहले से ही कोरोना के दुष्प्रभावों से भारतीय बाज़ार का बुरा हाल था, उसपर अगर रूस-सऊदी ट्रेड वार लम्बा खींचता है तो कही हालात बद् से बदतर न हो जाए, ऐसी आशंका सता रही है| अभी पूरे विश्व को एकजुट होकर कोरोना जैसे खतरनाक वायरस से लड़ना चाहिए, न कि ट्रेड वार के द्वारा पहले से ही व्यथित बाज़ार में और डर का माहौल बनाना चाहिए|

NSE निफ्टी में आज के टॉप 5 विनर रहें-YES बैंक 17.65%,BPCL 2.18%, एशियन पेंट्स 1.31%, IOC 1.19% और डॉ रेड्‌डी 0.31%

BSE निफ्टी में आज के टॉप 4 लूजर रहें- ONGC 9.49%, वेदांता 7.56%, इंडसइंड बैंक 6.38% और टाटा स्टील 5.66%