1 अप्रैल 2020 से मुकेश अंबानी नहीं रहेंगे रिलायंस के मैनेजिंग डायरेक्टर
निखिल मेसवानी, मनोज मोदी सहित कई लोग हैं दौड़ में

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा, जब कोई मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) बनेगा जिसके नाम के पीछे अंबानी सरनेम नहीं होगा| ज्ञात हो कि सिक्योरिटिज और एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के निर्देशों के मुताबिक 1 अप्रैल 2020 से चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर के पद को अलग-अलग करना होगा| अगर सेबी के नियमों में उस समय तक फिर से कोई परिवर्तन नहीं हुआ तो 1 अप्रैल 2020 को अंबानी से इतर सरनेम वाला कोई रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) के कुर्सी पर विराजमान होगा|
कंपनी के इतिहास में पहली बार होगा
सेबी के नियमों के मुताबिक़ का 1 अप्रैल 2020 से RIL के वर्तमान चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) मुकेश अंबानी नॉन एक्सिक्यूटिव चेयरमैन बन जाएंगे और बिना अंबानी सरनेम वाला शख्श कंपनी का मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) बनेगा| ऐसा कंपनी के इतिहास में पहली बार होगा|
हिन्दुस्तान में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार अंबानी परिवार ने इसके लिए कवायद भी शुरू कर दी है| खबरें निखिल मेसवानी के नाम को लेकर आ रही हैं| इसके अलावा मुकेश अंबानी के दायां हाथ माने जाने वाले मनोज मोदी का नाम भी सामने आ रहा है| वह अभी कंपनी के CEO हैं और कंपनी के आंतरिक मामलों के अच्छे जानकार हैं| इस लिस्ट में दो एक्सक्यूटिव डायरेक्टर निखिल मेसवानी के छोटे भाई हितल और पीएमएस प्रसाद भी लिस्ट में शामिल हैं|
RIL प्रबंधन चुप
ज्ञात हो कि मेसवानी RIL के बोर्ड में 90 के मध्य दशक से हैं और मुकेश अंबानी के चचेरे भाई (Cousin) हैं| उनके पिता रसिकलाल मेसवानी RIL फाउंडर धीरूभाई अंबानी के साथ फाउंडर डायरेक्टर रहे हैं| वहीं मनोज मोदी RIL के बोर्ड में नहीं है और न ही कोई सीनियर पोजिशन उनके पास है लेकिन लोगों के अनुक्रम में RIL में अहम व्यक्ति माने जाते हैं| न्यूज एजेंसी ने इस बारे में जब RIL से पूछा तो कंपनी ने कोई भी जवाब नहीं दिया|
विदित हो कि सेबी ने 1 अप्रैल 2020 से चेयमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर/सीईओ के रोल को अलग करना अनिवार्य कर दिया है| निर्देशों के मुताबिक परिवार के सदस्य और रिश्तेदार एमडी के पद को नहीं ले सकते|
कंपनी एक्ट में ये लोग हैं रिश्तेदार
जानकारी के लिए बता दें कि कंपनीज एक्ट 1956 के सेक्शन 6 के मुताबिक पिता, मां (सौतेली मां शामिल), बेटा (सौतेला बेटा शामिल), बेटे की पत्नी (सौतेली बहू भी शामिल), पिता के पिता, पिता की मां, मां की मां, मां के पिता, बेटे का बेटा, बेटे क बेटे की बहू, बेटे की बहू, बेटे की बेटी, बेटे की बेटी का पति, बेटी का पति, बेटी के बेटे की वाइफ, बेटी की बेटी, बेटी की बेटी का पति, बेटी का बेटा, बेटी के बेटे की पत्नी, बहू की बूह, बहू की बहू का पति, भाई (सौतोला भाई शामिल), भाई की पत्नी, बहन (सौतेली बहन शामिल) और बहन का पति रिश्तेदार की गिनती में आते हैं|
ज्ञात हो कि इस लिस्ट में कहीं भी चचेरे भाई-बहन शामिल नहीं है| यानी निखिल और हेतल मेसवानी इस लिस्ट में शामिल नहीं हैं मगर मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) के दौड़ में शामिल हैं| वहीं हेतल मेसवानी के बारे में बताए तो उन्होंने RIL को 1990 में ज्वाइन किया था और वह रसिकलाल मेसवानी के बेटे हैं|
जैसा कि उम्मीद है हर बार की तरह मुकेश अंबानी अंतिम समय में ही इस बात की घोषणा करेंगे और हर बार की तरह सभी उनके इस कदम से फिर एक बार सरप्राइजड हो जाएंगे|