आयुष्मान भारत योजना का 50 लाख से अधिक नागरिकों ने उठाया लाभ
इस योजना के माध्यम से प्रति परिवार 5 लाख रुपये का बीमा प्रदान होता है

आयुष्मान भारत योजना एक ऐसी योजना है जिसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर भारतीय नागरिक नि:शुल्क उपचार का लाभ उठा सकते हैं| यह योजना स्वास्थ्य बीमा से जुड़ी है| जिसके फलस्वरूप स्वस्थ भारत के निर्माण में यह योजना सहायक सिद्ध हो रही है|
बता दें, हालहि में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बताया कि यह प्रत्येक भारतीय नागरिक के लिए गर्व की बात है कि बीते एक वर्ष में करीब 50 लाख नागरिकों से अधिक ने आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठाया है| स्वस्थ भारत का सर्जन करने की यात्रा में आयुष्मान भारत योजना एक अच्छा मापदंड है। एक वर्ष में 50 लाख नागरिकों ने निःशुल्क उपचार का लाभ उठाया। जिसका पूरा श्रेय आुयष्मान भारत योजना को जाता है। इस योजना से भारतीय नागरिकों के सशक्तिकरण को बढ़ावा मिल रहा है|

गौरतलब है कि, मोदी सरका द्वारा आयुष्मान भारत योजना सितंबर 2018 में शुरू की गई| आयुष्मान भारत योजना को जन आरोग्य योजना के नाम से भी जाना जाता है| इस योजना का लक्ष्य 10 करोड़ गरीब और कम आय वाले परिवारों को स्वास्थ्य बीमा योजना के माध्यम से प्रति परिवार 5 लाख रुपये का बीमा प्रदान करना है।