Arthgyani
होम > न्यूज > जीडीपी

आरबीआई ने घटाया वृद्धि दर का अनुमान

जीडीपी की वृद्धि दर का अनुमान 6.1 फीसदी

लगातार कमजोर हो रहे वैश्विक बाजार के कारण भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने चालू वित्त वर्ष 2019-20 के लिए सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर का अनुमान शुक्रवार को 6.9 फीसदी से घटाकर 6.1 फीसदी कर दिया है। हालांकि केंद्रीय बैंक ने आगामी वित्त वर्ष 2020-21 के लिए जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान 7.2 फीसदी रखा है।

बता दें कि आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने शुक्रवार को चालू वित्त वर्ष की चौथी नीति समीक्षा में विकास दर के कम रहने का अनुमान लगाया है। एमपीसी ने अपने बयान में कहा, “2019-20 के लिए वास्तविक जीडीपी वृद्धि का अनुमान अगस्त की नीतिगत समीक्षा में 6.9 फीसदी से घटकर 6.1 फीसदी रह गई है। यह 2019-20 की दूसरी तिमाही में 5.3 फीसदी और 2019-20 की दूसरी छमाही के लिए 6.6 से 7.2 फीसदी के बीच रहेगी। इसके अलावा 2020-21 की पहली तिमाही में जीडीपी की वृद्धि दर 7.2 फीसदी संशोधित की गई है।” लगातार कमजोर हो रहे वैश्विक बाजार को ध्यान में रखकर आरबीआई ने ये संशोधित विकास दर के अनुमान प्रस्तुत किये हैं|

एक अन्य संशोधन में  आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति ने वाणिज्यिक बैंकों के लिए रेपो (अल्पावधि ऋण) दर में 25 आधार अंकों की कटौती कर उसे 5.40 फीसदी से घटाकर 5.15 फीसदी कर दिया है । rbi के अनुसार उसके इस कदम से  हाल ही में सरकार द्वारा घोषित किए गए उपायों से निजी खपत को मजबूत करने और निजी निवेश गतिविधियों को बढ़ावा देने में मदद मिलने की पूरी संभावना है।

विदित हो कि पूरे विश्व में में लगातार कमजोर पड़ती आर्थिक वृद्धि को देखते हुए रिजर्व बैंक ब्याज दरों में कटौती पर जोर दे रहा है|जिससे ग्राहकों को बैंकों से सस्ता कर्ज मिले और आर्थिक गतिविधियों में तेजी आए।इस बीच मुद्रास्फीति 2019-20 की शेष अवधि के साथ ही 2020-21 की पहली तिमाही के दौरान लक्ष्य से नीचे रहने का भी अनुमान व्यक्त किया जा रहा है|