Arthgyani
होम > न्यूज > इन बड़े बदलावों से प्रभावित होगा आपका जीवन

इन बड़े बदलावों से प्रभावित होगा आपका जीवन

आपकी जेब से जुड़े कई नियम परिवर्तित होने जा रहे हैं

1 नवम्बर से लागू हो जायेंगे कई बड़े पूर्व प्रस्तावित बदलाव|इन बदलावों का सीधा असर आम से ख़ास लोगों तक कारोबारियों से किसान तक सभी पर पड़ेगा|इन नए नियमों से जहां एक ओर आपको राहत मिलेगी, वहीं अगर आपने कुछ बातों का ध्यान नहीं रखा तो आपको आर्थिक नुकसान भी हो सकता है,क्योंकि इनमे आपकी जेब से जुड़े कई नियम परिवर्तित होने जा रहे हैं|इस परिवर्तन से बैंकों की टाइमिंग और  टोल किराए तक सबकुछ बदलने जा रहा है|ये सभी परिवर्तन देश के अलग अलग स्थानों पर प्रभावी होंगे| आइये जानते हैं क्या हैं ये बदलाव?

एसबीआई की ब्याज दरों में कटौती:

देश का सबसे बैंक एसबीआई करने जा रहा है ब्याज दरों में कटौती|एसबीआई के ग्राहकों को जमा पर मिलने वाली ब्याज की दरें एक नवंबर 2019 से बदल जाएंगी। बैंक के इस फैसले से 42 करोड़ ग्राहक प्रभावित होंगे।बता दें कि एसबीआई ने ये जानकारी नौ अक्टूबर को दी थी।बैंक की घोषणा के मुताबिक, एक लाख रुपये तक के जमा धन पर ब्याज की दर 0.25 फीसदी घटाकर 3.25 फीसदी कर दी गई है।

रसोई गैस की कीमत देगी झटका:

एक नवंबर से रसोई गैस सिलिंडर की कीमत में बढ़ोतरी हो जायेगी।जो महंगाई से जूझ रहे आम आदमी के लिए किसी झटके से कम नहीं है|ये लगातार तीसरे महीने रसोई गैस के दाम में इजाफा हुआ है, जिससे आम आदमी सीधे तौर पर प्रभावित होगा। देश के प्रमुख महानगरों में बिना-सब्सिडी वाला गैस सिलिंडर करीब 76.5 रुपये महंगा हुआ है।

नहीं वसूला जाएगा मर्चेंट डिस्काउंट रेट:

देश में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने लिए अब बड़े कारोबारियों को डिजिटल भुगतान लेना अनिवार्य होगा।ज्ञात हो कि  केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने निर्देश जारी किया कि एक नवंबर से कारोबारी डिजिटल पेमेंट्स लेने से इनकार नहीं कर सकते हैं| नए नियम के मुताबिक, एक नवंबर से कारोबारियों और ग्राहकों से मर्चेंट डिस्काउंट रेट (MDR) नहीं वसूला जाएगा|बदले हुए ये नियम सिर्फ  50 करोड़ रुपये से अधिक के टर्नओवर वाले कारोबारियों पर ही लागू होंगे।
डिजिटल  ट्रांजैक्शंस पर आने वाली लागत को आरबीआई और बैंक वहन करेंगे|

 बैंकों का नया टाइम टेबल

महाराष्ट्र में एक नवंबर से सभी सरकारी बैंकों के खुलने और बंद होने के समय में परिवर्तन किया गया है। अब यहां सभी सरकारी बैंक एक ही टाइम पर खुलेंगे और बंद होंगे।नए टाइमटेबल के हिसाब से बैंक अब सुबह नौ बजे खुलेंगे और शाम में चार बजे तक कारोबार होगा।

महंगा होगा एक्सप्रेस वे का  सफर

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर एक नवंबर से सफर महंगा हो जाएगा| NHAI ने उद्घाटन के एक महीने के अंदर ही टोल दर दोगुनी करने का निर्णय लिया है|टोल दरों के अलावा मासिक पास भी महंगे कर दिए गए हैं| अभी कार, जीप और हल्के वाहनों से अभी तक एक तरफ का 70 रुपए और दोनों तरफ का 105 रुपए वसूला जाता था|संशोधन के बाद  अब एक तरफ का 125 रुपए और दोनों तरफ का टोल 200 रुपए होगा|