Arthgyani
होम > बाजार > निफ्टी > शेयर बाजार

उतार-चढ़ाव के बाद 39,058.06 पर बंद हुआ सेंसेक्स

निफ्टी के 50 में 31 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए

विदेशी बाजार से मिले सकारात्मक संकेतों से घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत शुक्रवार को मजबूती के साथ हुई, लेकिन बाद में प्रमुख संवेदी सूचकांकों में गिरावट आ गई। सेंसेक्स और निफ्टी में लाल निशान के साथ कारोबार चल रहा था, जबकि सेंसेक्स शुरुआती घंटे के कारोबार के दौरान 200 अंक से भी ज्यादा उछला। शेयर बाजार शुक्रवार को दिनभर उतार-चढ़ाव के बाद बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा। सेंसेक्स ने 37.67 अंक ऊपर 39,058.06 पर कारोबार खत्म किया। इंट्रा-डे में 39,241.61 का उच्च और 38,718.27 का निचला स्तर छुआ था। निफ्टी की क्लोजिंग 1.30 प्वाइंट ऊपर 11,583.90 पर हुई। कारोबार के दौरान 11,646.90 का उच्च और 11,490.75 का निचला स्तर छुआ था।

हालांकि, दोनों इंडेक्स में शामिल शेयरों में से नुकसान वाले ज्यादा रहे। सेंसेक्स के 30 में से 17 और निफ्टी के 50 में 31 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। एनएसई पर 11 में से 7 सेक्टर इंडेक्स फायदे में रहे। पीएसयू बैंक इंडेक्स में सबसे ज्यादा 3.4% तेजी आई। दूसरी ओर मेटल इंडेक्स सबसे ज्यादा 0.54% नुकसान में रहा।

इससे पहले सुबह नौ बजे सेंसेक्स बीते सत्र के मुकाबले तेजी के साथ 39,201.67 पर खुला और 39,241.61 तक उछला जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान सूचकांक 39,007.06 तक फिसला। पिछले सत्र में सेंसेक्स 39,020.39 पर बंद हुआ था।निफ्टी भी मजबूती के साथ 11,646.15 पर खुला और 11,646.90 तक पहुंचने के बाद फिसलकर 11,568.20 तक आ गया। पिछले सत्र में निफ्टी 11,582.60 पर बंद हुआ था।

निफ्टी की top 5 लाभ वाली कंपनियां

कम्पनी लाभ
यस बैंक 11.18%
एसबीआई 7.56%
आईसीआईसीआई

 

3.18%
सिप्ला

 

2.85%
सन फार्मा 2.56%

निफ्टी की top 5 हानि वाली कंपनियां

कम्पनी नुकसान
इन्फ्राटेल 8.57%
टाटा मोटर्स 5.43%
टाईटन 2.92%
जेएसडब्ल्यू स्टील 2.71%
अल्ट्राटेक सीमेंट 2.62%