एलआईसी बंद करने जा रही है दो दर्जन बीमा प्रोडक्ट्स
बंद होने जा रहे सभी प्लान संशोधित किये जायेंगे

अगर आप भारतीय जीवन बीमा निगम के पॉलिसी धारक हैं तो ये खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है|देश की सर्वप्रमुख बीमा कंपनी एलआईसी ने अपनी पुरानी इंश्योरेंस योजनाओं को बंद करने निर्णय लिया है| हालांकि भविष्य में इन प्लान्स को पुनः शुरू करने की योजना है|एलआईसी की ये पुरानी बेस्टसेलर पॉलिसियां 30 नवम्बर से हो जायेंगी बंद|
बता दें देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने दो दर्जन से भी अधिक व्यक्तिगत इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स, 8 ग्रुप इंश्योरेंस प्रोडक्ट और 7 से 8 राइडर्स को 30 नवंबर से बंद करने जा रही है| बंद होने वाले रिटेल प्रोडक्ट्स में से LIC की जवीन आनंद पॉलिसी, जीवन उमंग, जीवन लक्ष्य और जीवन लाभ जैसी बेस्टसेलर पॉलिसी शामिल हैं|
बंद होने जा रहे ये सभी प्लान संसोधित किये जायेंगे|हालांकि ये सभी प्लान्स को आगामी महीनों में संशोधित करके रिलॉन्च किया जाएगा| बंद होने वाले सभी प्लान को इंश्योरेंस रेग्युलेटर के रिवाइज कस्टमर केंद्रित गाइडलाइन के हिसाब से पुनः शुरू किया जाएगा|संशोधित किए जाने वाले प्रोडक्ट्स में कम बोनस रेट्स और उच्च प्रीमियम दर मिलने की संभावना है|
लैप्स पॉलिसी को शुरू करने का निर्णय:
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने इससे पहले बंद पड़ी पॉलिसी को फिर से चालू करने की अनुमति देकर पॉलिसीधारकों को बड़ी राहत दी थी| एलआईसी के जारी एक बयान में कहा गया है कि अब ऐसी बीमा पॉलिसियां जिन्हें बंद पड़े दो साल से अधिक समय हो चुका है और जिन्हें चालू करने की अनुमति नहीं थी, अब उन्हें आगे बढाया जा सकेगा। एलआईसी ने आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया कि एक जनवरी 2014 के बाद खरीदी गई सामान्य बीमा पॉलिसी के धारक अब प्रीमियम भुगतान नहीं कर पाने की तिथि से पांच साल की अवधि के भीतर और यूनिट-लिंक्ड पॉलिसीधारक अपनी बंद पड़ी पॉलिसी को आखिरी प्रीमियम भुगतान के तीन साल की अवधि के भीतर फिर से चालू कर सकेंगे।
क्या होती है लैप्स पॉलिसी?
बंद पड़ी बीमा पॉलिसी (लैप्स पॉलिसी) से आशय ऐसी बीमा पॉलिसियों से है जो एक निश्चित अवधि के दौरान नियमित तौर पर प्रीमियम नहीं चुकाने पाने के कारण बंद हो जाती हैं।सामान्य शब्दों में कहें तो परिस्थितियों के कारण जब कोई व्यक्ति अपना प्रीमियम नियमित तौर पर नहीं भर पाता तो उसकी पॉलिसी डूब जाती है।इसे ही लैप्स पॉलिसी कहते हैं|