Arthgyani
होम > न्यूज > नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर

एल&टी का बांड है विशेष कीजिये निवेश

8.65 फीसदी तक ब्याज पाने का आकर्षक मौका

क्या आप बैंकों द्वारा की गयी ब्याज दरों में लगातार कटौती से परेशान हैं?अगर हां तो ये खबर निश्चित तौर से आपको राहत देने वाली है|एसबीआई से लगायत विभिन्न बैंकों ने ब्याज दरों में कमी की है|जिसके कारण सुरक्षित निवेश विकल्प तलाशने वाले निवेशकों में निराशा देखी जा रही थी|ऐसे समय में 16 दिसंबर से जारी होने वाला L&T फाइनेंस का नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCD) लेकर आया है अच्छी खबर|एल&टी का ये बांड निवेशकों को दे रहा है 8.65 फीसदी तक ब्याज पाने का आकर्षक मौका|

क्या है नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर?

दरअसल नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर कंपनी द्वारा जारी किया जाता है।ये एक लॉन्ग टर्म डेट इंस्ट्रूमेंट होते हैं।ध्यान रहे कि कि निवेशक इन्हें भविष्य में कंपनी के इक्विटी शेयरों में परिवर्तित नहीं कर सकते हैं|डिबेंचर (बॉन्ड) होल्ड करने वाले निवेशक,कंपनी को कर्ज देते हैं।जिसके लिए कंपनी निवेश राशि पर इन्हें ब्याज का भुगतान करती है।

कैसे करें निवेश(नियम और शर्तें)?

एल&टी का नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर 16 दिसंबर से आम लोगों के लिए खोल दिया गया है|इसकी अंतिम निवेश तारीख 30 दिसंबर 2019 है| हालांकि, निवेशकों को इस समय से पहले बंद करने या इसे आगे बढ़ाने का भी विकल्प भी उपलब्ध कराया जाएगा|एनसीडी ऑफर में, निवेशकों को चार अलग-अलग श्रेणियों में विभाजित किया गया है|इसमें संस्थागत निवेशक,गैर-संस्थागत,उच्च नेटवर्थ वाले व्यक्ति तथा अंतिम कैटेगरी में खुदरा व्यक्तिगत निवेशक शामिल होंगे|खुदरा निवेशकों के लिए ब्याज दरें व अन्य सुविधाएं श्रेणी के आधार पर ही तय होगी|

36 महीने की अवधि पर ज्यादा होगा लाभ:

ये नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर छह अलग-अलग सी​रीज  में उपलब्ध है|जिसमे अलग-अलग तय अवधि और ब्याज जमा करने की अवधि भी अलग होगी| निवेशक 36, 60 और 84 महीनों की अवधि में से उपयोगी विकल्प चुन सकते हैं|निवेशकों के प्रोत्साहन के लिए सालाना, मासिक और मैच्योरिटी पर ब्याज का विकल्प उपलब्ध है|खुदरा निवेशकों के ​लिए कुपन रेट 8.45 फीसदी से लेकर 8.65 फीसदी तक का होगा|मैच्योरिटी पर ब्याज लेने का विकल्प 36 महीने से अधिक की अवधि वाले एनसीडी पर है, जिसमें 1000 रुपये से अधिक का निवेश की शर्त लागू है|मैच्योरिटी से पूर्व एनसीडी को रिडीम करने के लिए उसे स्टॉक एक्सचेंज पर ट्रेड किया जा सकता है|

क्यों है बेहतर?

एल&टी का नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर क्यों बेहतर है ये जानना निवेशकों के लिए बेहद जरूरी है|आज की आर्थिक दशाओं में जब बाजार के उतार चढाव से बचने के लिए निवेशक सुरक्षित विकल्प की तलाश में हैं ये डिबेंचर एक बड़ी राहत जैसा है|बैंकों द्वारा दिए जाने वाला फिक्स्ड डिपॉजिट में लगातार कटौती से निवेशकों का लाभ काफी कम हो गया है|विदित हो कि वर्तमान में एसबीआई ​1 साल से 10 साल तक के लिए एफडी पर 6.25 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है जबकि आईसीआईसीआई बैंक एफडी पर 6.2 फीसदी से लेकर 6.40 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है|एक्सिस बैंक 6.4 फीसदी तो पोस्ट ऑफिस स्कीम की बात करें तो 5 साल के लिए नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट पर 7.9 फीसदी और किसान विकास पत्र 7.6 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है| ऐसे में एल&टी का नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर 8.65 की ब्याज दर के साथ एक अच्छा निवेश विकल्प साबित होगा|हालांकि एनसीडी पर मिलने वाले ब्याज पर आपको निर्धारित टैक्स भी देना पड़ेगा|