Arthgyani
होम > न्यूज > एस्सेल ग्रुप- Essel Group

एस्सेल ग्रुप से मिली ICICI और HDFC म्यूचुअल फंड्स की कर्ज राशि

एस्सेल ग्रुप ने किया 437 करोड़ रुपए कर्ज का भुगतान

एस्सेल ग्रुप (Essel Group) कंपनी कई प्रकार के उद्योगों में विविधता लाने का कार्य करती है|हालही में एस्सेल ग्रुप ने अपने कर्जदाताओं को कर्ज राशि लौटा दी है जिसमें आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड और एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की राशि शामिल है| एस्सेल ग्रुप द्वारा ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड को 270 करोड़ रुपये लौटाए गए, और HDFC म्यूचुअल फंड को 167 करोड़ रूपये के कर्जों को लौटा दिया गया है|इस तरह एस्सेल ग्रुप ने कुल 437 करोड़ रुपये का कर्ज लौटा दिया है|

भाषा की खबर के मुताबिक़, ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड के प्रवक्ता ने बताया कि, इस भुगतान के साथ आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड का एस्सेल ग्रुप को दिया गया कर्ज करीब निपट चुका है। HDFC एमएफ ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि कंपनी के पास एस्सेल समूह के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर्स (NCD) हैं।

एस्सेल ग्रुप के पास हैं गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर्स

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड के प्रवक्ता के अनुसार इस भुगतान के साथ यह गिरवी रखे सूचीबद्ध इक्विटी शेयर के जरिये सुरक्षित है। जिसमें एनसीडी का मूल्य 30 सितंबर 2019 की स्थिति के अनुसार 275.63 करोड़ रुपये था|एचडीएफसी म्यूचुअल फंड के शेष गिरवी इक्विटी शेयर का मूल्य 25 नवंबर 2019 की स्थिति के अनुसार 143.95 करोड़ रुपये था। अभी तक एचडीएफसी म्यूचुअल फंड को आंशिक भुगतान के रूप में ब्याज सहित 166.86 करोड़ रुपये मिले चुके हैं।

एस्सेल ग्रुप (Essel Group) का बयान  

ध्यान दें, एस्सेल ग्रुप ने पिछले दिनों बताया था कि मीडिया और नॉन मीडिया एसेट्स बेचने के लिए कोशिशें जारी हैं। एस्सेल समूह ने बताया कि कर्जदाताओं के साथ हुई व्यवस्था में सितंबर 2019 तक भुगतान का समाधान कर लिया जाएगा। एस्सेल समूह को सभी कर्जदाताओं के पैसे चुका देने का भरोसा दिलाया है। एस्सेल ग्रुप इस साल की शुरुआत से नकदी संकट से जूझ रहा है। समूह ने कर्ज चुकाने के लिए प्रमोटर शेयरों समेत कई संपत्तियां बेचीं।

एस्सेल ग्रुप है जी एंटरटेनमेंट का प्रमोटर

एस्सेल ग्रुप (Essel Group) जी एंटरटेनमेंट का प्रमोटर है,इस ग्रुप ने सितंबर में जी एंटरटेनमेंट की 11% हिस्सेदारी इन्वेस्को ओपेनहाइमर फंड को 4,224 करोड़ में बेच दी थी। जिसमें इन्वेस्को के पास पहले से ही जी एंटरटेनमेंट 7.74% शेयर हैं| कुछ दिनों पहले 20 नवंबर को एस्सेल ग्रुप ने बताया कि कर्ज चुकाने के लिए जी एंटरटेनमेंट की 16.5% हिस्सेदारी और बेची जाएगी। इसके बाद जी एंटरटेनमेंट में प्रमोटरों की हिस्सेदारी घटकर सिर्फ 5% रह जाएगी।