करोड़ो ग्राहकों को झटका, SBI ने घटाई FD और RD पर ब्याज दरें
स्टेट बैंक के आरडी खाताधारकों को अब 0.15 फीसदी कम ब्याज मिलेगा।

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया पिछले कुछ वक़्त से लगातार अपने कई प्रोडक्ट के ब्याज़ दरों में बदलाव किया है। अगर आप भी स्टेट बैंक आफ इंडिया (SBI) के कस्टमर हैं तो आपके लिए अच्छी खबर नहीं है। ब्याज़ दरों में कटौती के सिलसिले में SBI (State Bank of India) ने एक हफ्ते में ही एफडी यानि फिक्स्ड डिपाजिट के बाद अब आरडी यानी रिकरिंग डिपॉजिट (Recurring Deposit) की ब्याज दरें घटाने का फैसला किया है। स्टेट बैंक के आरडी खाताधारकों को अब 0.15 फीसदी कम ब्याज मिलेगा। बैंक ने नई दरें लागू कर दी है। 1 से 10 साल की अवधि वाले आरडी खाते पर ब्याज दरें 6.25 फीसदी से घटकर 6.10 फीसदी पर आ गई हैं। स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है।
विदित हो कि इससे पहले 10 जनवरी को SBI ने 1 साल से लेकर 10 साल में मैच्योर होने वाले लॉन्ग टर्म डिपॉजिट्स पर FD की दरों में भी 0.15 की कटौती करने का ऐलान किया है। SBI ने रिटेल फिक्स्ड डिपॉजिट यानी FD पर मिलने वाली ब्याज दरों में भी कटौती की है। बैंक की वेबसाइट से लि गयी जानकारी के अनुसार 1 साल से 10 साल की अवधि में मेच्योर होने वाली FD की दरों में कटौती की गई है। 7 दिन से 1 साल की FD पर दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। नई ब्याज दरें 10 जनवरी 2020 से लागू हो चुकी हैं। इसके पहले नवंबर 2019 में भी बैंक ने 1 साल से 2 साल से कम तक की FD पर ब्याज दरों में कटौती की गयी थी। बता दें कि आरबीआई द्वारा रेपो रेट में लगातार कटौती किए जाने से एसबीआई समेत तमाम बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में कटौती की है।
ज्ञात हो कि SBI आरडी खाताधारकों को हर महीने कम से 100 रुपये जमा करना जरूरी होता है। हालांकि, बैंकों के तुलना में पोस्ट ऑफिस में RD पर अधिक ब्याज मिल रहा है। वर्तमान में, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) RD पर 6.10 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा। वहीं, पोस्ट ऑफिस में RD पर 7.20 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है।
रिकरिंग डिपॉजिट नई दरें
- 1 साल से 2 तक के लिए ब्याज दरें 6.10 फीसदी है।
- 2-3 साल के लिए ब्याज दरें 6.10 फीसदी है।
- 3-5 साल के लिए ब्याज दरें 6.10 फीसदी है।
- 5-10 साल के लिए ब्याज दरें 6.10 फीसदी है।
2 करोड़ से कम तक की एफडी पर नए रेट
- 7 दिन से 45 दिन तक के लिए ब्याज दरें 4.50% फीसदी है।
- 46 दिन से 179 दिन तक के लिए ब्याज दरें 5.50% फीसदी है।
- 180 दिन से 210 दिन तक के लिए ब्याज दरें 5.80% फीसदी है।
- 211 दिन से 1 साल से कम तक पर ब्याज दरें 5.80% फीसदी है।
- 1 साल से 2 साल से कम तक पर ब्याज दरें 6.10% फीसदी है।
- 2 साल से 3 साल से कम तक पर ब्याज दरें 6.10% फीसदी है।
- 3 साल से 5 साल से कम तक पर ब्याज दरें 6.10% फीसदी है।
- 5 साल से 10 साल तक के लिए ब्याज दरें 6.10% फीसदी है।