Arthgyani
होम > न्यूज > जानिये, ट्रैवल इंस्योरेंश क्यूँ जरूरी है और इसके फायदे क्या हैं?

जानिये, ट्रैवल इंस्योरेंश क्यूँ जरूरी है और इसके फायदे क्या हैं?

ट्रैवल इंस्योरेंश की माँग बढ़ती जा रही है, कई खर्च शामिल हैं

अभी तक हम हेल्थ इंस्योरेंश, लाइफ इंस्योरेंश से खूब परिचित हैं और इन इंस्योरेंश का लाभ भी लेते हैं हमारी हर तरह की परिस्थितियों में इंस्योरेंश हमारे साथ है| पर इसी के साथ हमें यह भी जानना जरूरी है की ट्रैवल इंस्योरेंश है क्या? क्यूँकि ट्रैवल भी हमारे रोजमर्रा की जरूरतों का एक अहम भाग है|

ये हैं  ट्रैवल इंस्योरेंश के फायदे- 

आज के दिनों में ट्रैवल इंस्योरेंश की माँग बढ़ती जा रही है, इसके अंतर्गत हम सामान चोरी, अकस्मात, पासपोर्ट चोरी, फ्लाइट में देरी, टिकट कैन्सिलेशन, हाइजैकिंग और बीमारी का ये सभी खर्च इसमें शामिल होते हैं. जिसे ट्रैवल इंस्योरेंश के द्वारा कवर किया जा सकता है| इन सारी सुविधाओं को ध्यान में ध्यान में रखते हुए, ट्रैवल इंस्योरेंश कराना और इसके बारे में जानना आवश्यक है|

टिकिट बुकिंग के वक्त हमें विकल्प दिये जाते हैं उसमें एनुअल पॉलिसी भी उपलब्ध होती है, इसके बारे में सही जानकारी लेकर हम विकल्प का सही उपयोग कर सकते हैं| सभी नैशनल बैंकों में भी ये इंस्योरेंश सहाय है उनके द्वारा भी आप ट्रैवल इंस्योरेंश खुलवा सकते हैं| यह सेवा बड़े- बुजुर्ग और बच्चों हर उम्र के लोगों के लिये उपलब्ध है|