टमाटर की कीमत में बढोत्तरी: 80 रुपये प्रति किलो
भारी बारिश के कारण टमाटर की घरेलू आपूर्ति में कमी

इस साल भारत के कई राज्यों में बारिश का प्रमाण ज्यादा रहा। महाराष्ट्र और कर्नाटक जैसे प्याज और टमाटर के मुख्य उत्पादक राज्यों में भारी बारिश के कारण घरेलू आपूर्ति में कमी नजर आ रही है| इस कारण से टमाटर के उत्पादन में काफी नुकसान हुआ है| फसल के ख़राब हो जाने से आपूर्ति में कमी आ रही है| जिस वजह से बाजार में टमाटर की कीमत बढ़ती जा रही है| दिल्ली के साथ कई राज्यों में टमाटर की कीमत 80 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है।
बता दें, टमाटर थोक कारोबारियों का कहना है कि कई राज्यों में लगातार बारिश और बाढ़ के कारण टमाटर की पूर्ति नहीं हो पा रही है। टमाटर की मांग बढ़ती जा रही है उत्पादन में नुकसान होने के कारण टमाटर के रेट आसमान छू रहे हैं। टमाटर की कीमत बढ़ने के साथ ही सफल आउटलेट्स पर खरीदारों की भीड़ है। लोग कतार लगाकर टमाटर और प्याज खरीद रहे हैं। वहीँ कुछ दिनों पहले प्याज के दामों में भी बढोत्तरी हुई थी, अब प्याज के दाम में थोड़ी नरमी आई है। कई इलाकों में दिल्ली सरकार की ओर से भी प्याज बेचे जा रहे है|
गौरतलब, सहकारी समितियां 23.90 रुपये प्रति किलो सस्ती दर पर प्याज और टमाटर बेच रही हैं। जबकि, खुदरा बाजार में कीमत ज्यादा है। ये संस्थाएं केंद्र सरकार के बफर स्टॉक से प्याज ले रही हैं। करीब 18,000 टन प्याज दिल्ली सहित कई बाजारों में उतारा जा रहा है जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।