Arthgyani
होम > न्यूज > टेलीकॉम कंपनियों

टेलीकॉम कंपनियों के शेयरों में आई तेजी

दूरसंचार कंपनियों ने प्रीपेड प्लान की दरों में 50 प्रतिशत जितनी वृद्धी

टेलीकॉम कंपनियां वोडाफोन, आइडिया, एयरटेल और जियो इन सभी कंपनियों ने रेट बढ़ाने का निर्णय लिया है। कई दूरसंचार कंपनियों ने प्रीपेड प्लान की दरों को तीन दिसंबर से 50 प्रतिशत तक बढ़ाने की घोषणा की है। वहीं, रिलायंस जियो ने 6 दिसंबर से प्रीपेड प्लान की दरों में 40 प्रतिशत की वृद्धि की है। वोडाफोन और आइडिया ने सिर्फ अनलिमिटेड डेटा एवं कॉलिंग की सुविधा वाले प्रीपेड प्लान की दरें बढ़ायी हैं। नवंबर की बिक्री के अपेक्षाकृत बेहतर आंकड़ों के मद्देनजर टेलीकॉम कंपनियों के शेयरों में तेजी आई है।

टेलीकॉम कंपनियों के शेयरों में तेजी 

एजेंसी भाषा की खबर के मुताबिक़, सोमवार को शेयर बाजारों के कारोबार में उतार-चढ़ाव के साथ बाजार बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में भारती एयरटेल को सर्वाधिक लाभ हुआ है। दूरसंचार कंपनियों ने प्रीपेड प्लान की दरों में 50 प्रतिशत तक की वृद्धि कर दी है। इन कंपनियों के शेयरों में 4.17 प्रतिशत तक की तेजी आयी। इसके साथ साथ रिलायंस, एशियन पेंट्स, कोटक बैंक और इंडसइंड बैंक के शेयरों में भी तेजी देखी गयी।

सप्ताह के पहले दिन बाजार में उतार चढ़ाव 

सप्ताह के पहले दिन के कारोबार में बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स में 386 अंक के दायरे में उतार चढ़ाव बना रहा। अंत में सेंसेक्स आठ अंक की नाम मात्र की बढ़त के साथ बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी के अंकों में गिरावट देखने को मिली। तीस शेयरों वाला बीएसई मामूली 8.36 अंक यानी 0.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 40,802.17 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सूचकांक 41,093.99 अंक तक ऊपर गया और  40,707.63 अंक तक निचे गया।

वहीं दूसरी तरफ एनएसई निफ्टी 7.85 अंक यानी 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 12,048.20 अंक पर बंद हुआ। जिसकी वजह से वित्तीय संकट में कमी आने की उम्मीद है। वहीं दूसरी तरफ येस बैंक के शेयरों को सर्वाधिक नुकसान हुआ। इसके अलावा बजाज फाइनेंस, ओएनजीसी, सन फार्मा, टाटा स्टील और मारुति के शेयरों में भी 6.22 प्रतिशत तक की गिरावट आयी।