दिवाली स्पेशल सेल@अमेजन और फ्लिपकार्ट
इलेक्ट्रानिक उपकरणों और टेलीविजन पर 60 प्रतिशत तक की छूट

दीपावली की त्योहारी रौनक को देखते हुए ऑनलाइन शापिंग पोर्टल फ्लिपकार्ट और अमेजन की स्पेशल सेल आज रात 12 बजे से शुरू होगी| दिवाली स्पेशल (Diwali Special) सेल में कई आकर्षक ऑफर मिल रहे हैं|दिवाली के मौके पर ग्राहकों को सस्ते दाम पर उत्पाद उपलब्ध कराने के लिए दिग्गज ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन और फ्लिपकार्ट की दिवाली सेल आज रात से शुरू हो जाएगी। दोनों कंपनियों की यह सेल 21 अक्टूबर की मध्य रात्रि से लेकर 25 अक्टूबर की रात को 11.59 बजे तक चलेगी।
बता दें अमेजन ने इस सेल को ग्रेट इंडिया फेस्टिवल-दिवाली स्पेशल नाम दिया है जबकि फ्लिपकार्ट ने इसे बिग दिवाली सेल का नाम दिया है।जारी ऑनलाइन सेल के विभिन्न ऑफरों में स्मार्टफोन, लैपटॉप, कैमरा, बड़े डिवाइस और TV, होम एंड किचन प्रॉडक्ट्स, फैशन ब्रांड पर आकर्षक छूट और बड़े ऑफर उपलब्ध होंगे| स्मार्टफोन और डिवाइस पर शानदार डील में स्मार्टफोन और अन्य डिवाइस पर 40 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा| इसके अतिरिक्त फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट, एक्सचेंज ऑफर के साथ नो कॉस्ट EMI का लाभ भी मिलेगा|स्मार्टफोन के बड़े ब्रांड- एप्पल, शाओमी, वनप्लस, सैमसंग, वीवो, ऑनर जैसे ब्रांड पर शानदार ऑफर उपलब्ध हैं|
अमेजन की सेल में ये है ख़ास
अमेजन की दिवाली स्पेशल सेल में होम और किचन उत्पादों पर 70% तक की छूट मिलेगी|सेल में Prestige, Bombay Dyeing, Pigeon, Homecentre जैसे शानदार ब्रांड किफायती कीमत पर उपलब्ध हैं|रोज की जरूरत के सामान भी न्यूनतम दाम पर खरीदे जा सकेंगे सकेंगे|स्पेशल सेल में ग्राहक एप्पल, शाओमी, वनप्लस, सैमसंग, विवो, हॉनर और भी कई ब्रांड्स पर सौदों का लाभ उठा सकते हैं, जिनमें वनप्लस 7टी, सैमसंग एम30 और विवो यू10 शामिल है।इलेक्ट्रानिक उपकरणों और टेलीविजन पर नो-कॉस्ट ईएमआई, एक्सचेंज ऑफरों और फ्री इंस्टॉलेशन व डिलीवरी सहित 60 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी। उपभोक्ताओं को डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स, बजाज फिनसर्व कार्ड पर नो-कॉस्ट ईएमआई से कई प्रकार के वित्त विकल्प मिलेंगे व एमेजन पे और आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड पर असीमित रिवॉर्ड प्वॉइंट्स भी मिलेंगे।अमेजन के मुताबिक इस फेस्टिवल सीजन में सस्ते में सामान खरीदने का यह अंतिम मौका होगा|
फ्लिपकार्ट की सेल में विशेष:
फ्लिपकार्ट की बिग दिवाली सेल में मोबाइल फोन पर विशेष ऑफर की पेशकश की गई है।ग्राहकों को एसबीआई के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 10 फीसदी का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके अलावा सभी बैंकों के क्रेडिट-डेबिट कार्ड से खरीदारी पर चुनिंदा मॉडल्स पर 10 फीसदी की अतिरिक्त छूट दी जाएगी। इसके अलावा ग्राहकों को नो कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज की सुविधा भी दी जाएगी।
दशहरा पर हुई थी तीन अरब की बिक्री :
दशहरा पर हुई बड़ी ऑनलाइन खरीददारी से उत्साहित ई-कॉमर्स कंपनियां अमेजन और फ्लिपकार्ट को दीवाली स्पेशल सेल से काफी उम्मीदें हैं|विदित हो कि अमेजन और फ्लिपकार्ट की अगुवाई में ई-टेलर्स (इलेक्ट्रॉनिक लेन-देन के जरिए खुदरा सामान बेचने वाला) ने 29 सितंबर से लेकर चार अक्टूबर के बीच महज छह दिनों तक चले विजयदशमी सेल कुल तीन अरब (करीब 19,000 करोड़ रुपये) की बिक्री की थी।