नए साल में महंगी होने जा रही हैं रोजमर्रा की चीज़ें
नए साल में दूध और खाद्य तेलों की कीमत में 12-20 फीसदी तक बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।

अगर आपने नए साल के लिए कोई व्यक्तिगत ख़र्च योजना बना रखी है तो उसे फिर से कैलकुलेट करनी पड़ सकती है क्योंकि 1 जनवरी से कई रोजमर्रा की चीज़ें महंगी होने जा रही है। नए साल में खाने पीने की वस्तुओं से लेकर इलेक्ट्रिॉनिक आइटम्स और गाड़ियों तक के दाम में इजाफ़ा होने जा रहा है।
देखा जाये तो पहले से ही कई चीज़ों की क़ीमतों में भारी इजाफ़ा देखने को मिल रहा है जिसमे प्रमुखता से खाने पीने की दैनिक इस्तेमाल की चीज़ों का बाज़ार भाव ज़्यादा त्रासदीपूर्ण है। इनमे सबसे प्रमुख रहा प्याज़ । बीते 3 महीनो से प्याज़ की क़ीमतों ने सबको बहुत रुलाया साथ ही खाद्य तेल, दालें, तिलहन, आटा, चीनी, दूध आदि समेत कई चीज़ें शामिल हैं। ताज़ा बाज़ार हाल की बात करें तो आलू, लहसुन, टमाटर की क़ीमत भी सोचने पर मजबूर कर रही है। उसमें नए साल में दूध और खाद्य तेलों की कीमत में 12-20 फीसदी तक बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।
हो जाएँगी महंगी कई खाद्य वस्तुएं
पैकिंग खाद्य पदार्थों की बात करें तो कई FMCG कंपनियों ने दाम बढ़ाने का एक अलग ही तरीक़ा इजाद कर लिया है। नेस्ले, ITC और पारले ने अपने प्रोडक्ट्स के दाम बढ़ाने के बजाय उत्पादों के पैकेट का आकार कम करने का प्लान बनाया है।कंपनियों ने आइडिया इसलिए अपनाया है ताकि पैकेट का साइज़ छोटा होने से क़ीमतों में बढ़ोतरी के मुक़ाबले उपभोक्ताओं पर कम असर पड़ेगा। इन कंपनियों का कहना है कि कच्चे माल की क़ीमतों में इजाफ़ा होने से उनका लागत भी बढ़ गया है। ऐसे में जनवरी माह से स्नैक, नमकीन, फ्रोजेन फूड, केक, साबुन, रेडी टू ईट मील्स, बिस्किट और नूडल्स महंगे हो सकते हैं।
इलेक्ट्रिॉनिक आइटम्स के बढ़ेंगे दाम
नए साल में इलेक्ट्रिॉनिक आइटम्स के भी दाम बढ़ेंगे इनमे एसी और फ्रिज के दाम प्रमुख रहेंगे। इसकी वजह है कि जनवरी 2020 से नया एनर्जी लेवलिंग नॉर्म्स (New Energy Labelling Norms) लागू होने वाला है, जिसके बाद 5 स्टार रेफ्रिजरेटर्स बनाने में 6,000 रुपये ज़्यादा ख़र्च आएगा। कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक उद्योग संगठन (CEAMA) के मुताबिक, लेवलिंग गाइडलाइंस के लागू होने से इलेक्ट्रॉनिक निर्माताओं को फाइव स्टार फ्रिज को कूलिंग के लिए पारंपरिक फोम की जगह वैक्यूम पैनल का इस्तेमाल करना पड़ेगा, जिसकी वजह से इनकी क़ीमतों में 6 हज़ार रुपयों तक का इजाफ़ा हो सकता है।
ऑटो सेक्टर भी नहीं है पीछे
ऑटो सेक्टर में भी कई कंपनियों ने अपनी क़ीमतें बढायीं है। इनमें हुंडई (Hyundai) और रेनॉ (Renault) जैसी कंपनियां शामिल हैं जो 1 जनवरी 2020 से कीमतों में इजाफ़ा करेंगी। रेनॉ जिन गाड़ियों को क़ी मतों में बढ़ोतरी करेगी, उनमें ट्रिबर, डस्ट्रर, क्विड, कैप्टर और लॉजी है। वहीं, हुंडई मोटर इंडिया ने कहा है कि वो हैचबैक, सेडान, एसयूव की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी।