निफ्टी में बहार 12,300 के पार
सेंसेक्स 41,599.72 पर निफ्टी 12,256.80 पर

वैश्विक सकारात्मक संकेतों के बीच सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार में नजर आयी रौनक|सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखी गई|आज के कारोबारी दिन की विशेष बात यह रही कि निफ्टी ने नयी ऊंचाइयों को स्पर्श किया|निफ्टी ने दिन के कारोबार के दौरान 12,300 अंक के स्तर को पार किया| बता दें यह पहली बार है जब निफ्टी ने 12 हजार 300 अंक के स्तर को पार किया|
दिन के शुरुआत से नजर आयी तेजी:
शुक्रवार को दिन के कारोबारी सत्र की शुरुआत से ये तेजी नजर आयी| शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 41 हजार 800 अंक के स्तर के करीब जा पहुंचा तो निफ्टी ने नया कीर्तिमान बना दिया| निफ्टी ने पहली बार यह 12,300 का उच्चतम स्तर स्पर्श किया|जबकि सेंसेक्स ने इससे पूर्व 20 दिसंबर 2019 को 41 हजार 809 अंक के उच्चतम स्तर को स्पर्श किया था|इससे पहले सेंसेक्स 113 अंकों की तेजी के साथ 41,585 पर खुला. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 56 अंकों की तेजी के साथ 12,271 पर खुला|दिन के कारोबार के दौरान एसबीआई, टाटा स्टील, एनटीपीसी, सनफार्मा और बजाज फाइनेंस के शेयर में तेजी नजर आयी|
इन्फोसिस में 2 फीसदी की तेजी
देश की दिग्गज आईटी फर्म इन्फोसिस के शेयर में 2 फीसदी तक की तेजी दर्ज की गई| दरअसल, शुक्रवार को तीसरे क्वार्टर के नतीजों का ऐलान होने की संभावना के कारण बाजार में तेजी आई है|विदित हो कि बीते कुछ महीनों में इन्फोसिस लगातार विवादों में है| कंपनी की मैनेजमेंट पर गड़बड़ी के आरोप भी लगे थे|
सप्ताह के अंत में फायदे में रहा बाजार
शेयर बाजार शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन फायदे में रहा। हालांकि, आधी बढ़त गंवा दी। सेंसेक्स 147.37 अंक चढ़कर 41,599.72 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान 41,775.11 तक पहुंचा था। निफ्टी की क्लोजिंग 40.90 प्वाइंट ऊपर 12,256.80 पर हुई। इंट्रा-डे में 12,311.20 तक पहुंचा था।सेंसेक्स के 30 में से 22 और निफ्टी के 50 में से 31 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। एनएसई पर 11 में से 10 सेक्टर इंडेक्स फायदे में रहे। रिएलिटी इंडेक्स में सबसे ज्यादा 1.8% तेजी आई। सिर्फ प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.18% नुकसान में रहा।