प्रधानमंत्री वय वंदना योजना से पाएं 10,000 तक की पेंशन
पीएमवीवीवाई में आप अधिकतम 15 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं।

मोदी सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रधानमंत्री वय वंदना योजना लॉन्च की थी। इस योजना के तहत निर्धारित दर के हिसाब से शर्तिया पेंशन मिलती है। आप भारतीय जीवन बीमा निगम को एकमुश्त रकम का भुगतान हर महीने एक निश्चित राशि प्राप्त कर सकते हैं। ध्यान रखें कि प्रधानमंत्री वय वंदना योजना 31 मार्च 2020 तक ही खुली है। प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) में निवेश की न्यूनतम उम्र 60 साल है। अधिकतम उम्र की कोई सीमा नहीं है। PMVVY में आप अधिकतम 15 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं।
इस योजना के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों को मासिक पेंशन विकल्प चुनने पर 10 वर्षों के लिए 8% की गारंटीशुदा रिटर्न (वापसी) मिलेगी। अगर वार्षिक पेंशन विकल्प चुने तो 10 वर्षों के लिए 8.3% की गारंटीशुदा रिटर्न (वापसी) मिलेगी। गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) से इस योजना को छूट दी गई है। 4 मई 2017 को लांच होने के बाद से अब तक एलआईसी ने 58,152 पालिसियाँ बेचकर 2,705 करोड़ रूपए एकत्रित भी कर लिया है।
पीएमवीवीवाई के तहत कितनी पेंशन मिलती है
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के तहत न्यूनतम 1,000 रुपये और अधिकत 10,000 रुपये की पेंशन मिलती है। 1,000 रुपये प्रति माह की पेंशन के लिए आपको 1,50,000 रुपये जमा करवाना होगा। वहीं, 10,000 रुपये प्रति माह पेंशन के तौर पर पाने के लिए 15,00,000 रुपये जमा करवाने होंगे। । पेंशन धारक को मासिक, त्रैमासिक, अर्ध-वार्षिक और वार्षिक तौर पर पेंशन का भुगतान किया जाएगा. पेंशन का भुगतान एनईएफटी (NEFT) द्वारा या आधार सक्षम भुगतान प्रणाली के माध्यम से किया जाएगा।
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में जब आपको निवेश किए हुए तीन साल बीत जाते हैं तो आप इस पर लोन भी ले सकते हैं। लोन की अधिकतम राशि खरीद की कीमत का 75 प्रतिशत तक हो सकता है। लोन पर ब्याज की दर आवधिक तौर पर निर्धारित की जाएगी। 30 अप्रैल 2018 तक जो लोन प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के तहत दिया गया है उसकी ब्याज दर 10 फीसद सालाना थी। लोन का ब्याज पेंशन की राशि से काटा जाता है। हालांकि, बकाए लोन की रिकवरी प्रधानमंत्री वय वंदना योजना से निकासी के समय की जाती है।
प्रधानमंत्री वय वंदना योजना संसोधन
- पीएमवीवीवाई के तहत निवेश सीमा को बढ़ाकर 15 लाख कर दिया गया है। यह पहले साढे सात लाख था।
- निवेश सीमा बढ़ने से वरिष्ठ नागरिकों को प्रति माह 10 हजार रूपए तक पेंशन मिल सकेगी।
- पीएमवीवीवाई में निवेश की समय सीमा को दो साल बढ़ाकर 31 मार्च 2020 तक कर दी गई है।
- इससे पूर्व इसमें निवेश की समय सीमा 3 मई 2018 तक थी।
- पीएमवीवीवाई में संसोधन के तहत अधिकतम निवेश की सीमा को प्रति परिवार से बदलकर प्रति वरिष्ठ नागरिक कर दी गई है। अर्थात अगर एक परिवार में पति और पत्नी दोनों वरिष्ठ है तो वे दोनों अधिकतम 15 -15 लाख का निवेश कर सकते हैं, अर्थात दोनों मिलकर कुल 30 लाख का निवेश कर बोनस का लाभ उठा सकते हैं।