Arthgyani
होम > टैक्स (कर) > प्लेटफॉर्म टिकट

प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री से रेलवे को 139 करोड़ रुपये की हुई आमदनी

भारतीय रेलवे के लिए एक बड़ी खुशखबरी है।

भारतीय रेलवे के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। रेलवे विभाग को 2018-19 में प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री से 139.20 करोड़ रुपये की आय हुई। लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर देते हुए रेल मंत्री श्री पियूष गोयल ने यह जानकारी दी। नवभारत टाइम्स के अनुसार रेल मंत्री ने यह भी कहा कि 2018-19 में स्टेशनों से विज्ञापनों एवं दुकानों से 230.47 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।  श्री गोयल ने कहा कि प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री से मौजूदा वित्त वर्ष में सितंबर महीने तक 78.50 करोड़ रुपये की आमदनी हुई।

उन्होंने बताया कि 2018-19 में स्टेशनों से विज्ञापनों एवं दुकानों से 230.47 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। इससे पहले, भारतीय रेलवे को कबाड़ (स्क्रैप) बेचकर एक भारी भरकम आमदनी प्राप्त हुई थी । रेलवे की तरफ से एक आरटीआई आवेदन के जवाब के अनुसार, विभाग ने बीते 10 सालों में कबाड़ से 35,073 करोड़ रुपये की आय प्राप्त की है ।

रेल मंत्रालय ने बीते 10 सालों में बेचे गए स्क्रैप को लेकर जो ब्यौरा जारी किया है, उससे पता चलता है कि वर्ष 2009-10 से वर्ष 2018-19 की अवधि के बीच विभिन्न तरह के स्क्रैप बेचकर विभाग ने 35,073 करोड़ रुपये कमाए। इसमें कोच, वैगन्स और पटरी के कबाड़ शामिल हैं।

बीते 10 सालों में सबसे ज्यादा स्क्रैप 4,409 करोड़ रुपये का वर्ष 2011-12 में बेचा गया, जबकि सबसे कम स्क्रैप से आमदनी वर्ष 2016-17 में 2,718 करोड़ रुपये हुई।