देश की सर्वप्रमुख फुटवियर कम्पनी बाटा खोलेगी 500 नए स्टोर
भारत देश में बाटा के 1,415 स्टोर्स हैं

देश की सर्वप्रमुख फुटवियर कम्पनी बाटा अत्यधिक प्रचलित है। भारत देश में बाटा के 1,415 स्टोर्स हैं। जिनका संचालन कम्पनी स्वयम् करती है। पूरे देश में कम्पनी ने अपनी उपलब्धता को मद्दे नजर रखते हुए घरेलू बाजार में आने वाले 5 सालों में 500 नए स्टोर खोलने का निर्णय लिया है। बाटा कंपनी का कहना है कि ये स्टोर्स टियर-2, 3 और 4 शहरों में खोले जाएंगे। इन स्टोर्स को फ्रेंचाइजी मॉडल पर खोला जाएगा। पिछले दो सालों में बाटा ने छोटे कस्बों में अपनी उपलब्धता बढ़ाई है। फुटवियर के कुल स्टोर्स 3.07 मिलियन स्क्वायर फुट रिटेल स्पेस में संचालित हो रहे हैं।
बता दें, कंपनी का कहना है कि बाटा कम्पनी का यह विस्तार मेट्रो शहरों में अलग उपलब्धि हाँसिल कराने के मकसद से किया जा रहा है। कंपनी जहां फ्रेंचाइजी मॉडल के आधार पर अपने स्टोर खोलने पर विचार कर रही ऐसे 180 बाजारों के साथ बातचीत कर ली है। यह कम्पनी का बड़ा इनवेश्टमेंट रहेगा। कम्पनी का वित्त वर्ष 2018-19 में बाटा इंडिया का रेवेन्यू 2928.44 करोड़ रुपए था। समान अवधि में कम्पनी का मुनाफा 329.66 करोड़ रुपए रहा।
बाटा इंडिया के सीईओ संदीप कटारिया ने बताया कि, वैश्विक स्तर पर भारत देश बाटा के लिए महत्वपूर्ण बाजार है। कम्पनी का लक्ष्य बाटा के फैशन को ग्राहकों तक पहुंचाना है। फ्रैंचाइजी स्टोर्स के माध्यम से छोटे शहरों तक पहुंचाना है। कम्पनी फुटवियर उत्पादों के लिए मजबूत मांग की तलाश कर रही है।