बजट 2020: सोने के आयात पर शुल्क दर को कम किये जाने की पेशकश
आगामी बजट में सोने पर आयात शुल्क में कटौती का प्रस्ताव वाणिज्य मंत्रालय की ओर से आया है।

सोने के आयात पर शुल्क दर को कम किये जाने की पेशकश की जा रही है। आगामी बजट में सोने पर आयात शुल्क में कटौती का प्रस्ताव वाणिज्य मंत्रालय की ओर से आया है। रत्न एवं आभूषण क्षेत्र में विनिर्माण और निर्यात को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वाणिज्य मंत्रालय ने ये प्रस्ताव पेश की है। अमरउजाला से ली गयी ख़बरों के अनुसार वित्त मंत्रालय को सुझाव देते हुए अपने बजट प्रस्ताव में वाणिज्य मंत्रालय ने कहा है कि आयात शुल्क में कटौती की जानी चाहिए।