Arthgyani
होम > न्यूज > वित्त समाचार > बैंकों का प्रस्तावित विलय

1 अप्रैल 2020 से काम शुरु करेगा संयुक्त बैंक

यूबीआई, पीएनबी और ओबीसी का विलय

बैंको का प्रस्तावित विलय हर बैंकिंग उपभोक्ता के लिये उत्सुकता की बात है।विलय के बाद होने वाले परिवर्तन नयी कार्य प्रणाली के बारे में बहुत सी चर्चा हो रही है।ग्राह्क के लिये ये नयी बात है तो कई बैंकिंग संगठन इसका विरोध भी कर रहे हैं।इस नयी व्यवस्था का अनुभव क्या होगा,ये बताना अभी जल्दबाजी होगी।हाँ,हम इतना जरूर बता सकते कि एकीकरण के बाद कब से काम शुरु करेगा ये नया बैंक|

आपको बता दे कि  यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई), पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (ओबीसी) की विलय की गई इकाइयां अगले साल एक अप्रैल से परिचालन में आयेंगी। एक शीर्ष अधिकारी ने पीटीआई को यह जानकारी दी कि विलय की गई इकाइयों का एक नया नाम होने की संभावना है।हालाकि नया नाम क्या होगा इस पर अभी कोई निर्णय नही लिया गया है। यह भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के बाद देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक होगा और जिसका कुल कारोबार 18 लाख करोड़ रुपये का होगा. यूबीआई के प्रबंध निदेशक और सीईओ अशोक कुमार प्रधान ने कहा, ‘‘विलय प्रक्रिया में कुछ समय लगेगा और नई इकाई एक अप्रैल 2020 से काम करना शुरू कर देगी.”

इन तीन बैंकों ने यहां एक ग्राहक बैठक की, जिसमें पंजाब नेशनल बैंक के महाप्रबंधक चंदर खुराना तथा ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के महाप्रबंधक बिनय कुमार गुप्ता ने भाग लिया।एकीकरण के फैसले के कर्मचारियो द्वारा विरोध को देखते हुए  बैंकों ने कहा कि विलय की गई इकाई में कर्मचारियों की कोई छंटनी नहीं होगी। उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) लाने की बात से भी इनकार किया है।बता दे कि बैंक ऑफिसर्स की चार यूनियन–ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कंफेडरेशन, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन, इंडियन नेशनल बैंक ऑफिसर्स कांग्रेस और नेशनल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ बैंक ऑफिसर्स ने कहा है कि वे विलय के निर्णय के विरोध में 25 सितंबर की मध्य रात्रि से लेकर के 27 सितंबर की मध्य रात्रि तक अधिकारी हड़ताल पर रहेंगे।