Arthgyani
होम > न्यूज > भारतीय रेलवे यात्रियों का करेगा फ्री फोन रिचार्ज

भारतीय रेलवे यात्रियों का करेगा फ्री फोन रिचार्ज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान को बढ़ावा देते हुए एक और पहल की है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान को बढ़ावा देते हुए एक और पहल की है. स्टेशनों पर सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग से प्लास्टिक प्रदूषण बढ़ रहा है इसे रोकने के लिए पीएम के इस निर्णय को सराहना देते हुए भारतीय रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि स्टेशनों पर प्लास्टिक बोतल नष्ट करने वाली मशीनों का इस्तेमाल करना जरुरी रहेगा. जो लोग मशीन का इस्तेमाल करेंगे, रेलवे ऐसे यात्रियों का फ्री फोन रिचार्ज करेगा.

पीटीआई की रिपोर्ट को रेलवे ने बताया कि, 2 अक्टूबर से स्टेशनों पर सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं होगा. रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद यादव का कहना है कि स्टेशनों पर बोतलों को नष्ट करने वाली 400 मशीनें लगाई जाएंगी. इसका इस्तेमाल करने वाले यात्रियों को मशीन में अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और उनका मोबाइल फोन रिचार्ज हो जाएगा. हालांकि, रिचार्ज की डिटेल जानकारी अभी नहीं दी गई है.

वीके यादव ने कहा कि फिलहाल 128 स्टेशनों पर बोतल नष्ट करने वाली 160 मशीनें लगाई गई हैं. उन्होंने कहा कि रेलवे कर्मचारियों को स्टेशनों पर इस्तेमाल हो चुकी प्लास्टिक बोतलों को जमा करने और उन्हें रिसाइकिल के लिए भेजने का निर्देश दिया है. इससे पहले, मंत्रालय ने सभी विक्रेताओं और कर्मचारियों को प्लास्टिक का इस्तेमाल घटाने के लिए रिसाइकिल बैग के प्रयोग का निर्देश दिया था.

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने संबोधन में सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद करने और प्लास्टिक बोतल का विकल्प तलाशने की अपील की थी. रेलवे स्टेशन पर आने वाले 6 सालो में और नए रेल नीर प्लांट शुरू किए जायेंगे. ये प्लांट नागपुर, हावड़ा, गुवाहटी, जबलपुर, भुसावल और उना में शुरू किए जायेंगे. इस तरह से रेलवे में रेल नीर की मांग पूरी की जाएगी. IRCTC ने पिछले साल 22 करोड़ बोतल पानी बेचा था जिससे उसे 33 करोड़ रुपये की कमाई भी हुई थी.