मारुति ने बढाया वाहन उत्पादन
मारुति सुजुकी ने 4.33 फीसदी अधिक वाहन तैयार किये हैं

आर्थिक मंदी और बिक्री संकट से जूझ रहे ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए राहत की खबर लायी है मारुति| भारत का वाहन उद्योग विगत कई महीनों से मंदी से बेहाल है|बिक्री संकट से जूझने के लिए प्रमुख वाहन निर्माता कंपनियों ने उत्पादन को घटाया था| इस बीच राहत की खबर लेकर आयी है देश कि सर्वप्रमुख कार निर्माता कंपनी मारुती सुजुकी| मारुती ने विगत नवंबर माह में अपने उत्पादन को बढाया है|
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी:
देश की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी ने,बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया है कि कंपनी ने नवंबर 2018 के 1,35,946 वाहनों के मुकाबले इस साल नवंबर में 1,41,834 वाहन तैयार किये। मारुति सुजुकी ने 4.33 फीसदी अधिक वाहन तैयार किये हैं। इससे पहले ऑटो सेक्टर में सुस्ती और मांग में कमी के कारण मारुति ने लगातार 9 महीनों तक अपने वाहन उत्पादन में कटौती की थी। फरवरी से लेकर अक्टूबर तक मारुति सुजुकी ने हर महीने अपने व्हीकल प्रोडक्शन में कटौती की थी।इस दौरान मारुति के विभिन्न प्रोड्क्शन प्लांट में नॉन-वर्किंग डेज घोषित करने पड़े थे|
मुश्किल में अन्य कंपनियां भी:
आर्थिक सुस्ती से उत्पादन में कटौती प्रायः हर बड़ी वाहन निर्माता कम्पनी ने की है| महिंद्रा और अशोक लेलैंड जैसी दूसरी ऑटो कंपनियों को भी प्रोडक्शन घटाने के लिए नॉन-वर्किंग डेज रखने पड़े हैं।अशोक लेलैंड दिसंबर में भी 12 दिन कई प्लांट्स बंद रखने का ऐलान किया है। विदित हो कि बिक्री से ज्यादा उत्पादन होने की दशा में कंपनी निर्मित वाहनों की बाजार में आपूर्ति बढ़ जाती है।इस बढ़े हुए स्टॉक को ख़त्म करने के लिए वाहन निर्माता कंपनी को अपने वाहनों पर छूट देनी पड़ती है।जिससे कंपनी को नुकसान उठाना पड़ता है|इस दशा से बचने के लिए ऑटो कंपनियाँ अपने उत्पादन को घटा देती हैं|
ये हैं मारुती द्वारा प्रस्तुत उत्पादन के आंकड़े :
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कम्पनी मारुति सुजुकी द्वारा बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी के अनुसार कंपनी निर्मित पैसेंजर वाहनों का उत्पादन 3.67 फीसदी बढ़ा।जबकि मिनी और कॉम्पैक्ट सेगमेंट का उत्पादन 20.16 फीसदी घट कर 24,052 इकाई रह गया। इस श्रेणी में मारुति की ऑल्टो, नई वैगनआर, सेलेरियो, इग्निस, स्विफ्ट, बलेनो और डिजायर जैसे मॉडल शामिल हैं। विदित हो कि अक्टूबर में मारुति के उत्पादन में 20.7 फीसदी और सितंबर में 17.48 फीसदी की गिरावट आयी थी।मारुती के विटारा ब्रेजा, अर्टिगा और एस-क्रॉस जैसे यूटिलिटी वाहनों का उत्पादन 18 फीसदी बढ़ कर 27,187 इकाई रहा।जबकि कंपनी ने मिड-साइज की सिएज की 1,460 इकाइयों के मुकाबले 1,830 इकाइयाँ तैयार की हैं।