मारुति सुजुकी का उत्पादन बढ़ा
2019 में 1,14,962 यात्री वाहनों का उत्पादन

साल 2019 में बिक्री की कमी से जूझ रही भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी को मिली राहत|आर्थिक सुस्ती और वैश्विक मंदी के कारण मारुती जो विभिन्न उत्पादन इकाईयों को रोकना पड़ा था|इन सबके बीच मारुति के उत्पादन में वृद्धि पूरे ऑटोमोबाइल उद्योग के लिए राहत की बात है|मारुति सुजुकी द्वारा बंबई स्टॉक एक्सचेंज में दाखिल एक रिपोर्ट के अनुसार उसके वाहन उत्पादन में 7.88 प्रतिशत की वृद्धि हुई|
दिसंबर 2019 में 1,14,962 यात्री वाहनों का उत्पादन:
मारुति-सुजुकी द्वारा बंबई स्टॉक एक्सचेंज में दाखिल एक रिपोर्ट के अनुसार दिसंबर 2019 में कंपनी ने 1,14,962 यात्री वाहनों का उत्पादन किया|कंपनी ने ये रिपोर्ट बुधवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज को सौंपी| विदित हो कि दिसंबर 2018 में हुए उत्पादन के मुकाबले इस महीने 7.88 फीसदी की वृद्धि हुई है। मारुति सुजुकी ने दिसंबर 2018 1,06,933 यात्री वाहनों का उत्पादन किया था।
कुल उत्पादन के आंकड़े:
मारुति द्वारा प्रस्तुत कुल उत्पादन के आंकड़ों में प्रायः हर सेगमेंट में बढ़ोत्तरी नजर आयी है|मारुति ने पिछले महीने कुल 1,15,949 वाहनों का उत्पादन किया जबकि दिसंबर 2018 में कंपनी ने कुल 1,07,478 वाहनों का उत्पादन किया था। मिनी और कांपैक्ट सब-सेगमेंट का उत्पादन दिसंबर में 88,061 रहा जो कि पिछले साल इसी महीने में 72,643 था। हालांकि सियाज का उत्पादन दिसंबर में घटकर 894 रह गया जोकि पिछले साल इसी महीने में 1,516 था। मारुति सुजुकी ने दिसंबर 2019 में 6,182 ओम्नी व एको वाहनों का उत्पादन किया जोकि एक साल पहले इसी महीने में 16,338 था।युटिलिटी वाहनों में जिप्सी, वितारा ब्रिजा, एरटिगा, एक्सएल-6 और एस-क्रॉस का उत्पादन दिसंबर में बढ़कर 19,825 हो गया जोकि एक साल पहले इसी महीने में 16,436 था। वैगनआर, सेलेरियो, इग्निस, स्विफ्ट, डिजायर और बलेनो का उत्पादन पिछले महीने में 62,448 रहा जोकि एक साल पहले इसी महीने में 44,329 था।