Arthgyani
यहाँ खोजें

म्यूच्यूअल फंड

म्यूचुअल फंड: छोटे निवेश से बड़ा होगा मुनाफा

म्यूचुअल फंड उन निवेशकों के लिए बेहतरीन निवेश विकल्प है जिन्हें बड़े रिटर्न की चाहत होती है|आइये जानते हैं छोटे निवेश से कैसे बड़ा होगा मुनाफा?
और पढ़ें

शेयर आधारित MUTUAL FUNDS में निवेश घटा

शेयर बाजार की अस्थिरता को देखते हुए निवेशकों के नजरिये में बड़ा बदलाव दिखाई दे रहा है|निवेशकों ने दिसंबर तिमाही में इक्विटी आधारित म्यूचुअल फंड योजनाओं से कुछ दूरी बना ली है|
और पढ़ें

कुछ चुनिन्दा म्यूच्यूअल फंड जो अच्छा रिटर्न दे सकता है

निवेशकों की हित में 10 म्यूचुअल फंड स्कीम्स के बारे में यहाँ हम जानकारी दे रहे हैं, आपको अच्छा रिटर्न दे सके और आपके निवेश की योजना सफल हो सके।
और पढ़ें

सुंदरम बैलेंस्‍ड एडवांटेज फंड का NFO 14 फ़रवरी से जारी

इसकी आखिरी तारीख  28 फरवरी है। ये सुंदरम म्‍यूचुअल फंड की एक नई स्‍कीम है जो 12 मार्च से दोबारा सब्सक्रिप्‍शन और रिडेम्‍पशन के लिए खुल जाएगी।
और पढ़ें

आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल बैंलेस्ड एडवांटेज फंड का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन

सारी संतुलित लाभ योजनाओं में आईसीआईसीआई विवेकपूर्ण  लाभकारी योजना  ने अपनी अलग जगह बनाई है। पिछले पांच और 10 साल की अवधि में इसका बहतरीन प्रदर्शन  रहा है।
और पढ़ें

इन उपायों से म्यूच्यूअल फंड से कमाएं अच्छा रिटर्न

म्यूच्यूअल फंड मे पूरी जानकारी के साथ करे निवेश, निवेशको को अच्छे फायदे के लिए कम अवधि की बजाए करना चाहिए लंबी अवधि वाले फंड मे निवेश।
और पढ़ें