Arthgyani
होम > न्यूज > मार्केटकैप

रिलायंस सहित आठ कंपनियों का मार्केटकैप 80,943.32 करोड़ रुपये बढ़ा

आठ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केटकैप) 80,943.32 करोड़ रुपये

पिछले कुछ दिनों से कई कम्पनियां मंदी की चपेट में रही और ज्यादा फीसदी में नुकसान की शिकार भी बनी| ऑटो सेक्टर, बैंक, इंफ्रास्ट्रक्चर कमनियां, ऑनलाइन कम्पनियां भी मंदी से परेह नहीं रहीं| वही पिछले सप्ताह रिलायंस सहित आठ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केटकैप) 80,943.32 करोड़ रुपये की बढ़त देखने को मिली| इस उछाल में कई बड़ी दिग्गज कम्पनियां शामिल हैं जिनमें हिंदुस्तान यूनिलीवर, HDFC बैंक, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस,  कोटक महिंद्रा बैंक, और  ICICI बैंक  फायदे में रही| पिछले सप्ताह सेंसेक्स 453.77 अंक और 1.20 फीसदी चढ़कर 38,127.08 पर बंद हुआ था|

बता दें, पिछले सप्ताह बाजार में ऑनलाइन और ऑफलाइन अच्छी खरीदारी देखने को मिली| बाजार की मजबूती का सबसे ज्यादा फायदा रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) को हुआ| सिर्फ दो कंपनियों के मार्केट कैप में गिरावट देखने मिली| जिनमें टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और आईटीसी शामिल हैं| बाकी की कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 80,943.32 करोड़ रुपये के फायदे में रहा|

गौरतलब, रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केटकैप 28,494.36 करोड़ रुपये था जो कि बढ़कर 8,57,303.03 करोड़ रुपये हो गया| FMCG हिंदुस्तान युनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 13,216.18 करोड़ रुपये था जो कि बढ़कर 4,33,990.70 करोड़ रुपये पर पहुंचा| आईटी सेक्टर की प्रमुख कंपनी इंफोसिस की वैल्यूएशन 9,642,37 करोड़ थी जो कि 3,50,346.61 करोड़ रुपये हो गई| वहीं ICICI बैंक का मार्केटकैप 9,471.91 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,76,737.23 करोड़ रुपये हो गया|