रूपये ने दिखाई बढ़त ,सेंसेक्स-निफ्टी ने किया हल्का निराश
रूपये मे 12 पैसे की बढ़त

मंगलवार को शेयर बाजार हल्की गिरावट पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 37.14 अंक यानी 0.09 फीसदी की गिरावट के बाद 41,822.55 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 5.20 अंक यानी 0.04 फीसदी की गिरावट के बाद 12,324.35 के स्तर पर खुला। रुपया आज डॉलर के मुकाबले बढ़त पर खुला। रूपये मे आज 12 पैसे की बढ़त देखने को मिली , जिसके बाद यह 70.74 के स्तर पर खुला। पिछले कारोबारी दिन भी रुपया डॉलर के मुकाबले 70.86 के स्तर पर बंद हुआ था।
इन बड़ी कंपनियों के शेयर हरे निशान पर खुले विप्रो, गेल, टीसीएस, बीपीसीएल, वेदांता लिमिटेड, भारती एयरटेल, ब्रिटानिया, जेएसडब्ल्यू स्टील और सिप्ला
वहीं ये कंपनियां रही लाल निशान पर यस बैंक, टाटा मोटर्स, एल एंड टी, आईसीआईसीआई बैंक, कोल इंडिया, ओएनजीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, अडाणी पोर्ट्स, बजाज ऑटो और एसबीआई
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो , ऑटो, एफएमसीजी, प्राइवेट बैंक, पीएसयू बैंक और रियल्टी लाल निशान पर खुले। वहीं फार्मा, आईटी, मेटल और मीडिया हरे निशान पर खुले।
प्री ओपन मे क्या था मार्केट का हाल
सुबह 9:10 बजे प्री ओपन के वक़्त शेयर मार्केट हरे निशान पर था। सेंसेक्स 23.40 अंक यानी 0.06 प्रतिशत की बढ़त के बाद 41,883.09 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 3.55 अंक यानी 0.03 प्रतिशत की बढ़त के बाद 12,333.10 के स्तर पर था।पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला था। सेंसेक्स 128.86 अंक यानी 0.31 प्रतिशत की बढ़त के बाद 41,728.58 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 46.55 अंक यानी 0.38 प्रतिशत की बढ़त के बाद 12,303.35 के स्तर पर खुला था।
शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ था सोमवार को दिनभर कारोबार कर के। सेंसेक्स 259.97 अंक यानी 0.62 प्रतिशत की बढ़त के बाद 41,859.69 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 72.75 अंक यानी 0.59 प्रतिशत की बढ़त के बाद 12,329.55 के स्तर पर बंद हुआ था।