लाल निशान पर शेयर बाजार
सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट

बीते शुक्रवार को देश की जीडीपी ग्रोथ के आंकड़े जारी होने के बाद से शेयर बाजार में गिरावट लगातार जारी है| चालू वित्त वर्ष (2019-20) की दूसरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ का आंकड़ा 4.5 फीसदी पहुंच गया है|जीडीपी की गिरावट के बाद से ही निवेशक लगातार बिकवाली कर रहे हैं| बाजार में ये गिरावट बुधवार को भी जारी रही| कारोबरी हफ्ते के तीसरे दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार लाल निशान पर खुला|बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 112.23 अंक गिरकर 40563.22 के स्तर पर खुला|जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स (NSE nifty) 35.60 अंकों की कमजोरी के साथ 11958.60 के स्तर पर खुला|
मंगलवार को भी दिखी गिरावट:
GDP समेत ऑटोमोबाइल सेक्टर की रिपोर्ट आने के बाद से शेयर बाजार में गिरावट लगातार जारी है| मंगलवार को शेयर बाजार शुरुआती कारोबार से ही गिरावट में नजर आया|कारोबारी दिन की समाप्ती पर निफ्टी 54 अंक गिरकर 11,994 पर बंद हुआ| जबकि सेंसेक्स 127 अंक गिरकर 40,675 पर बंद हुआ| नेशनल स्टॉक एसक्सचेंज का निफ्टी शुरू में 23.75 अंक यानी 0.20 प्रतिशत गिर कर 12,024.45 अंक खुला|
बुधवार का कारोबारी दिन:
बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान भारती इंफ्राटेल, आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), टीसीएस, विप्रो, टाटा मोटर्स और HUL के शेयरों में तेजी नजर आयी|जबकि टाटा स्टील, वेदांता, हिंडाल्को, एचसीएल और JSW Steel के शेयरों में बिकवली हुई| कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर और BSE FMCG इंडेक्स में खरीदारी जरूर हुई लेकिन कैपिटल गुड्स, BSE IT, BSE टेक, ऑयल एंड गैस और मेटल के शेयरों में बिकवली नजर आयी|कारोबारी दिन में बैंक निफ्टी 258.20 अंकों की गिरावट के साथ 31613.30 के स्तर पर रही|
खरीददारी और बिकवली:
शेयर बाजार के प्रमुख शेयरों में अच्छी खरीदारी नजर आयी|जिसमें टीसीएस, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, विप्रो, बीपीसीएल, इंफ्राटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर और बजाज फाइनेंस के शेयर्स तेजी के साथ कारोबार करते नजर आये|जबकि यस बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, कोल इंडिया, वेदांता लिमिटेड, एल एंड टी, रिलायंस कंपनियों के शेयर्स में बिकवाली होती रही|