Arthgyani
होम > न्यूज > ‘वन नेशन, वन राशनकार्ड’

‘वन नेशन, वन राशनकार्ड’

1 जून 2020 से होगा लागू, फर्जी राशन कार्ड पर लगेगी लगाम

केंद्रीय खाद्य व उपभोक्ता मंत्री रामविलास पासवान ने मंगलवार को संसद में कहा कि एक जून से ‘एक राष्ट्र, एक राशनकार्ड’ (One Nation One Ration Card) की व्यवस्था शुरू हो जाएगी| पासवान ने लोकसभा में एक प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि मौजूदा समय में राशन कार्ड के लिए 14 राज्यों में PoS (point of sale) मशीन की सुविधा शुरू हो गई है| मंत्री ने कहा कि जल्द ही 20 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में इसे शुरू किया जाएगा| मंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य अगले साल 1 जून तक ‘एक राष्ट्र, एक राशनकार्ड’ की व्यवस्था शुरू करने का है| सरकार का पूरा प्रयास है की यह लक्ष्य हासिल कर लिया जाए| राशन कार्ड अब PDS (पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम) ग्राहकों के लिए ATM कार्ड की तरह काम करेगा, जिससे कार्डधारी देश में कहीं से भी किसी भी राशन की दुकान से अपने कोटे में जमा राशन आसानी से खरीद सकते हैं|

राशनकार्ड-आधार को 31 दिसंबर तक लिंक कराना है जरुरी  

पासवान के मुताबिक इस सुविधा का लाभ लेने के लिए 31 दिसंबर, 2019 तक राशन कार्ड को आधार से लिंक कराना जरूरी है| ऐसा न होने पर राशन कार्ड ग्राहक को इस सुविधा लेने में दिक्‍कत हो सकती है| राशन कार्ड आधार से लिंक होने के बाद ग्राहक देशभर में कहीं भी किसी भी राशन दुकान से अपने हिस्से का अनाज ले सकते हैं|

देश के किसी भी हिस्से से लिया जा सकेगा इस सुविधा का लाभ

कुछ राज्यों में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के तहत अंतर-राज्यीय क्लस्टर बन भी चुके हैं| गुजरात और महाराष्ट्र, हरियाणा और राजस्थान, आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में ऐसे क्लस्टर बन चुके हैं, जहां पर एक राज्य के राशन कार्डधारक दूसरे संबंधित राज्य के किसी भी राशन की दुकान से अपने हिस्से का अनाज और अन्य राशन की वस्तुएं आसानी से ले सकते हैं| इसी प्रकार का क्लस्टर सिस्टम कुछ राज्यों ने अपने क्षेत्र के अंदर भी बना रखे हैं, जहां पर लोग राज्य के भीतर किसी भी हिस्से से, किसी भी राशन वितरण की दुकान से राशन का सामान ले सकते हैं, भले ही वे अपने रजिस्टर्ड क्षेत्र से बाहर हो|

युद्धस्‍तर पर कार्य जारी

मंत्री ने कहा कि, “सरकार का लक्ष्य है कि अगले साल एक जून तक ‘एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड’ की व्यवस्था शुरू हो जाए| यह लक्ष्य हासिल कर लिया जाएगा| नई प्रणाली लागू होने के बाद कोई गरीब व्यक्ति एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाता है तो उसे राशन मिलने में परेशानी नहीं होगी| वहीं फर्जी राशन कार्ड भी समाप्त होंगे| एक राष्‍ट्र एक राशन कार्ड योजना को पूरे देश में कार्यान्वित करने के लिए युद्धस्‍तर पर कार्य जारी है| इसके लिए सभी राशन कार्डों के आंकड़ों को एक सर्वर से जोड़ा जाएगा|’

सरकार का यह प्रयास प्रशंसा योग्य है और उम्मीद है की इस व्यवस्था के प्रयोग में आने से राशन कार्ड के दुरूपयोग और जमाखोरी के मामलों में कमी आएगी और अपने घरों से दूर दूरस्थ स्थानों में रह रहे नागरिक भी आसानी से अपने हिस्से का राशन रियायती मूल्य पर ले सकेंगे|