Arthgyani
होम > न्यूज > CAMA और SIAM

वाहन उद्योग के संगठन SIAM का कोरियन कंपनी के साथ साझेदारी 

सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) ने कोरियन वाहन कंपनी से मिलाया हांथ

वाहन उद्योग को और बेहतर बनाने के लिए SIAM (Society of Indian Automobile Manufacture) ने कोरियन कंपनी का सहारा लिया है| वाहन उद्योग को और आगे बढ़ाने के लिए कोरिया के वाहन उद्योग संगठन कोरिया ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (CAMA) के साथ समझौता किया है। भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, SIAM और CAMA दोनों ही संगठन अपने हितों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करेंगें, इसके बाद ही आदान-प्रदान की प्रणाली को स्थापित करेंगें|

SIAM (सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स) से दी गयी जानकारी में बताया कि यह समझौता एक सतत, सुरक्षित, स्वच्छ, वहनीय और सक्षम वाहन उद्योग के क्षेत्र में सहयोग के लिये किया गया है। सियाम के अध्यक्ष राजन बढ़ेरा ने बताया कि इस साझेदारी पर बताया कि भारत और दक्षिण कोरिया के बीच सबंधों की शुरुआत 1996 में हुई थी जब हुंडई मोटर्स ने भारतीय बाजार में प्रवेश किया था। वर्ष 2000 के बाद से इन कंपनियों ने भारत के विभिन्न क्षेत्रों में 3.8 अरब डालर का निवेश किया है। यह निवेश इलेक्ट्रानिक्स, आटोमोबाइल, धात्विक और अन्य क्षेत्रों में किया गया है।

हाल ही में दक्षिण कोरिया की KIA मोटर्स ने भारत में शुरुआत की है। घरेलू भारतीय वाहन निर्माता की बड़ी कंपनियां जैसे कि  टाटा समूह, महिन्द्रा ने भी कोरिया के आटोमोबाइल उद्योग में निवेश किया है।

वाहन उद्योग को बेहतर करने की इस साझेदारी में CAMA के अध्यक्ष एवं सीईओ जियांग मार्न- की ने बताया कि इस समझौते से दोनों के बीच रिश्ते और मजबूत होंगे। यह समझौता दोनों पक्षों के आपसी फायदे, निवेश बढ़ाने और व्यापार बढ़ाने में मददगार साबित होगा।