Arthgyani
होम > म्यूच्यूअल फंड > विदेशी बाजारों में निवेश का अवसर देते हैं म्युचुअल फंड

विदेशी बाजारों में निवेश का अवसर देते हैं म्युचुअल फंड

निवेशक का पोर्टफोलियो भी स्थिर रहता है

भारतीय शेयर बाजर में निवेश से तो प्रायः हर निवेशक परिचित है|विभिन्न इक्विटी आधारित म्युचुअल फंड सेक्टर एवं कैप के अनुसार शेयर बाजार में निवेश करते हैं|इसके अलावा बहुत से फंड ऐसे भी हैं जो निवेशकों को विदेशी बाजारों में निवेश की सुविधा भी प्रधान करते हैं|विदेशों में निवेश से म्युचुअल फंड की विविधता बढ़ जाती है|निवेशकों को मुनाफा मिलने के अवसर भी ज्यादा हो जाते हैं|

विदेशी कंपनियों में निवेश के अवसर:

म्युचुअल फंड्स में निवेशक को विदेशी दिग्गज कंपनियों में निवेश करने का अवसर भी देते हैं|घरेलू निवेशकों के लिए विदेशी शेयर बाजार में निवेश के बेहतर अवसर हो सकते हैं।बता दें विकसित अर्थव्यवस्था के कारण विदेशी कंपनियों में निवेश से निवेशक का पोर्टफोलियो भी स्थिर रहता है।हालिया भारतीय अर्थव्यवस्था की सुस्ती के कारण अधिकांश इक्विटी आधारित म्युचुअल फंड बेहतर रिटर्न नहीं दे पा रहे हैं|जबकि इसके विपरीत विदेश में स्थिति बेहतर होने पर निवेशक को अधिक रिटर्न मिलने की पूरी संभावना बनती है|इस प्रकार देखें तो निवेशक का  जोखिम भी कम होता है। ये विदेशी कंपनियों में निवेश के लिए एक अच्छा विकल्प है|इसके लिए निवेशक को उस म्युचुअल फंड में निवेश करना है, जो ग्लोबल इक्विटीज में पैसा लगाते हैं। इस प्रकार के म्युचुअल फंड में निवेश का सबसे बड़ा फायदा होता है कि ये कंपनियाँ बेहतर रिसर्च और विशेषज्ञों की जानकारी के आधार पर पूँजी लगाती हैं।

विदेशी बाजार में निवेश का सस्ता विकल्प:

विदेशी बाजारों में व्यक्तिगत निवेश एक महँगा विकल्प है| जबकि म्युचुअल फंड और ईटीएफ के जरिये आप विदेशी कंपनियों में आसानी से निवेश कर सकते हैं।रिटेल निवेशकों के लिए विदेशी शेयरों में निवेश करने का यह सबसे आसान और अच्छा तरीका है। कई म्यूचुअल फंड / ईटीएफ उपलब्ध हैं,जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में निवेश करने वाली योजनाएं शुरू की हैं। आप इस तरह फंड्स की यूनिट्स उसी तरह से खरीद सकते हैं जैसे आप अन्य म्युचुअल फ़ंड की यूनिट्स खरीदते हैं। इस आसान तरीके से आप विदेशी कंपनियों में निवेश कर सकेंगे। इस तरह आपको विदेशी ब्रोकर के साथ ट्रेडिंग खाता खोलने की भी आवश्यकता नहीं होगी।इस तरीके से निवेश करने पर करेंसी कंवर्जन और ट्रांसफर चार्जेस में 1-2% की कटौतीका लाभ भी मिलेगा|

रिटर्न है शानदार:

विदेशी शेयर बाजार में निवेश करने वाले म्युचुअल फंड का रिटर्न शानदार रहा है|इन निवेश योजनाओं ने निवेशकों को  बड़ा मुनाफा दिया है |उदाहरण के तौर पर कुछ म्युचुअल फंडों का रिटर्न देखें तो मोतीलाल ओसवाल नैस्डैक 100 एक्सचेंज ट्रेडेड फंड ने 21.17 फीसदी, फ्रैंक्लिन इंडिया फीडर फ्रैंक्लिन यूएस अपॉर्च्युनिटीज फंड ने 17.56 फीसदी और निप्पॉन इंडिया यूएस इक्विटी अपॉर्च्युनिटीज फंड ने 16.97 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है।अतः ये कहना गलत न होगा ये निवेश योजना एक बेहतरीन विकल्प हैं निवेशक के लिए|