Arthgyani
होम > न्यूज > सोना

वैश्विक बाजार में मजबूती से चमका सोना

भारत में ज्यादातर  मुंबई बंदरगाह से  सोने का आयात किया जाता है

डॉलर के मुकाबले रुपये में भारी गिरावट और वैश्विक बाजार में मजबूती के संकेतों के बीच सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 118 रुपये की तेजी के साथ 38,678 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया| एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने देश की प्रमुख न्यूज़ एजेंसी भाषा को बताया कि  बताया कि सोने का शनिवार को बंद भाव 38,560 रुपये का था| एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक तपन पटेल ने कहा कि वैश्विक बाजार में सोना मजबूत होने तथा डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर में तेज गिरावट की वजह से दिल्ली में 24 कैरेट सोने के भाव में 118 रुपये की तेजी आई|

सोमवार को कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया करीब 20 पैसे कमजोर चल रहा था|उन्होंने कहा कि अमेरिका और चीन के व्यापार समझौते के बारे में अनिश्चितता और घरेलू शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत से रुपया दबाव में था| चांदी भी 293 रुपये बढ़कर 45,263 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. शुक्रवार को यह कीमत 44,970 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी|अंतरराष्ट्रीय बाजार के रुख के बारे में पटेल ने  कहा कि , ‘‘अमेरिका-चीन के बीच व्यापार समझौते की उम्मीद में पिछले सप्ताह सोना तीन प्रतिशत गिर गया था| वैश्विक बाजार में सोना और चांदी के भाव तेजी के रुख के साथ क्रमश: 1,463 डॉलर प्रति औंस और 16.85 डॉलर प्रति औंस पर थे|

भारत में कैसे आता है सोना?

सभी जानते हैं भारत में सोना नहीं पाया जाता|भारत अपनी जरूरतें आयात से पूरी करता है|ये जाने के बाद अक्सर ये प्रश्न उठता है  भारत में सोना कैसे आता आता है ?बता दें भारत में ज्यादातर  मुंबई बंदरगाह से  सोने का आयात किया जाता है। इसके अतिरिक्त  पश्चिम बंगाल से भी सोने का आयात होता है| स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ोदा, मिनरल और मेटल ट्रेडिंग कॉर्पोरेशन, यूनियन बैंक, सिंडीकेट बैंक आदि 38 बैंक हैं जो सोने के प्रमुख आयातक हैं। ये बैंक सोने की अंतरराष्ट्रीय कीमत का हिसाब लगाकर उसे भारत की मुद्रा में बदलते हैं फिर उस पर आयात शुल्क लगा देते हैं|इस प्रकार भारत में सोने का भाव तय होता है।इसके बाद सोने की कीमतें  कीमतें शहरों के बुलियन एसोसिएशन द्वारा निर्धारित होती है|जिसके बाद इन्हें रिटेलर्स तक भेज दिया जाता है।