Arthgyani
होम > बाजार > शेयर बाजार

वो कारण जो प्रभावित करेंगे शेयर बाजार को

बड़ा मुनाफा भारतीय शेयर बाजार का विशेष आकर्षण है

शेयर बाजार की परिस्थितियां पल पल बदलती रहती हैं| ये कहना भी गलत न होगा कि शेयर बाजार का बर्ताव प्रायः अनिश्चित होता है|भारतीय शेयर बाजार विश्व के सभी निवेशकों को लुभाता है|अनिश्चितता के बावजूद होने वाला बड़ा मुनाफा भारतीय शेयर बाजार का विशेष आकर्षण है|सेंसेक्स के उतार चढ़ाव पर पूरे विश्व के निवेशकों कि नजर बनी रहती है|आइये जानते हैं वो बड़े कारण जो इस महीने शेयर बाजार को प्रभावित करेंगे|

विदेशी बाजार और निवेशक:

अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक मसलों को सुलझाने की दिशा में होने वाली प्रगति पर बाजार की नजर रहेगी।विदित हो कि इन देशों की जारी खींचतान का असर पूरे विश्व पर पड़ा है|इसके अलावा  विदेशी बाजार से मिलने वाले संकेतों से इस सप्ताह घरेलू शेयर बाजार की चाल तय होगी|  विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों का रुझान भी बाजार को प्रभावित करने का एक बड़ा कारण हो सकता है|

कच्चे तेल की कीमतें:

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव भी बाजार पर सीधा असर डालते हैं|इन कीमतों से ही डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत पर भी प्रभाव पड़ेगा|अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें  बीते सप्ताह तकरीबन दो महीने के ऊंचे स्तर पर जा पहुँची थी। कच्चे तेल का दाम बढ़ने से रुपये में कमजोरी आ सकती है जिसका असर शेयर बाजार पर देखने को मिलेगा। पिछले सप्ताह के आखिर में देसी मुद्रा में सुधार देखने को मिला था।

संसद के फैसलों का असर:

संसद में सरकार की घोषणाओं का प्रभाव भी शेयर बाजार को प्रभावित करता है| विदित हो कि कॉर्पोरेट टैक्स की कटौती fpi के नियमों में परिवर्तन का सकारात्मक असर बाजार पर दिखाई दिया था|शीतकालीन सत्र के दौरान राजनीतिक घटनाक्रमों पर भी निवेशकों की नजर रहेगी।बता दें संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो चुका है।

विदेशों के प्रमुख आर्थिक आंकड़े:

विदेशों में इस सप्ताह जारी होने वाले प्रमुख आर्थिक आंकड़े भी शेयर बाजार को प्रभावित करेंगे|अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक मसलों को लेकर टकराव के कारण दुनियाभर में मंदी का माहौल बना हुआ है। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की बीते महीने हुई बैठक के विवरण इस सप्ताह गुरुवार को जारी होने वाले हैं। फेड ने बीते महीने ब्याज दरों में कटौती कर इसे 1.5-1.75 फीसदी के दायरे में कर दिया था।अमेरिका में इस सप्ताह के आखिर में शुक्रवार को यूएस मार्किट मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस पीएमआई के आंकड़े भी जारी होंगे। इससे पहले जापान में बुधवार को व्यापार संतुलन के आंकड़े जारी होंगे और गुरुवार को यूरोपीय यूनियन के कंज्यूमर कॉन्फिडेंस के आंकड़े जारी होंगे।निवेशकों की निगाहें इन आंकड़ों पर भी बनी रहेंगी|