Annual General Meeting (AGM) – एनुअल जनरल मीटिंग
यह मीटिंग कम्पनी में रूचि रखने वाले शेयर होल्डर्स की होती है जो कि पूरे साल खत्म होने के बाद होती है इस मीटिंग के अंदर कम्पनी के डायरेक्टर ,शेयर होल्डर्स की रिपोर्ट और कार्य शैली के बारे में बात करते है |
हर कम्पनी जिसमे एक से अधिक मालिक होते है उनको यह मीटिंग लेना अनिवार्य है और इस मीटिंग को फाईनेंशिअल साल के खत्म होने के 9 महीने पहले ही कर लेनी होती है जिसमे कम्पनी के सारे शेयरहोल्डर कम्पनी के लाभ और हानि की बात करते है | इसी लिये इसे एनुअल शेयरहोल्डर मीट भी कहते है|
यह मीटिंग सबसे अलग होती है जिसमे कम्पनी के बिज़नस के बारे में बात होती है | इस मीटिंग में सिर्फ वही बाते होती है जो बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होती है यह मीटिंग पूरे साल में कभी भी हो सकती है और किसी भी समय बुलाई जा सकती है | और इस मीटिंग में सिर्फ शेयरहोल्डर्स होते है जो मीटिंग लेते है |
• इसके अंदर नए बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर के चुनाव की बात होती है
• कम्पनी के बारे में नए फैसले होते है
• आगे कम्पनी में क्या परिवर्तन करने है उस बारे में बात होती है |