Annual Fund Operating Expenses – एनुअल फण्ड ऑपरेटिंग एक्स्पेन्सेज
किसी कम्पनी के मैनेजमेंट और ट्रान्जेक्शन में जो लागत लगती है उससे एनुअल फण्ड ऑपरेटिंग एक्स्पेंसेज कहते है|
छोटे फन्डस का एक्सपेंस रेशियो ज्यादा होता है क्यौकी उन्के ऐसैट की कीमत कम होती है जिससे की वो फण्ड के खर्चे नहीं कर सकते है | जैसे जैसे फण्ड में वृद्धि होगी वैसे वैसे एक्सपेंस रेशियो में कमी आती जिएगी|
एक्सपेंस रेशियो रेतुर्न को कम कर देता है | अगर किसी फण्ड को 15 % का रिर्टन प्राप्त होता है और उसका TER 2 % का होता है तो उसका रिर्टन हमे 13 % मिलेगा|