Asset Allocation – ऐसेट ऐलोकेशन
ऐसेट ऐलोकेशन एक प्रकार की इन्वेस्टमेंट प्रक्रिया है जिससे इन्वेस्टमेंट में रिस्क को कम करने की कोशिस की जाती है और अगर उसके बाद भी रिस्क होता है तो उससे बचने के सुझाव इसमें दिए जाते है|
ऐसेट ऐलोकेशन की प्रक्रिया काफी वर्षो से चली आ रही है इसमें एक व्यक्ति के स्टॉक की कीमत उसकी उम्र में से 100 को घटा कर उसके स्टॉक्स का सही प्रतिशत निकाला जाता है | उधाहरण के लिये एक 60 साल के इन्सान के स्टॉक में 40 % इक्विटी होगा|
ऐसेट ऐलोकेशन कि मदद से इन्वेस्टर के रिस्क को कम किया जाता है | स्टॉक, बॉडऔर नकदी का रिर्टन एक समान नहीं होता है और ऐसेट ऐलोकेशन की मदद से हम अपने फाईनैन्शिएल लक्ष्य तक आसानी से पहुच सकते है|