Credit Quality – क्रेडिट क्वालिटी
किसी भी बॉड म्युचुअल फण्ड या बॉड की इन्वेस्टमेंट क्वालिटी को जब नापा जाता है तब हमे उसकी क्रेडिट क्वालिटी मिलती है| जैसे ही क्रेडिट क्वालिटी आती है उसी के हिसाब से बॉड रेटिंग दी जाती है|
जब भी हमारा क्रेडिट स्कोर 300 से 600 के बीच में होता है तब व एक सामान्य क्रेडिट स्कोर माना जाता है और अगर हमारा क्रेडिट स्कोर 700 या 800 के करीब है तो वह सबसे अच क्रेडिट स्कोर है|
क्रेडिट रेटिंग स्यतेम से यह जानकारी प्राप्त होती है की इन्वेस्टर मार्किट से उठाये हुए पैसे क्या समय पर वापिस कर पाएगा की नहीं | अगर हमारा क्रेडिट स्कोर 300 से ज्यादा है तो हम आराम से बैंक से लोन या बॉड खरीद सकते हैं|