Rights Issue – राईट इशू
राईट इशू में कोई कम्पनी अपने निवेशकर्ता को अपनी कंपनी के और शेयर्स लेने के लिए बोलती है और जब निवेशकर्ता ऐसा करता है तो बदले में उसे जो प्रतिभूति मिलती है उसे राईट कहते है|
कम्पनी अपने निवेशकर्ता को कम दामो में उसके वर्त्तमान स्टॉक्स की वृद्धि करने का प्रस्ताव रखती है और इसी को राईट इशू जारी करना कहेते है |
कम्पनी राईट इशू को जारी इसी लिये करती है क्यौकी वो अपने स्टॉक्स को बेचना चाहते है | अच्छी बात तो यह है की हमे यहाँ पे स्टॉक्स मार्किट से कम दामो में मिल जाते है | तो अगर हम राईट इशू से मार्किट में शेयर्स खरीदते है तो इससे हमे फ़ायदा होगा |