Arthgyani
होम > Abridged Prospectus – अब्रीज्द प्रोस्पेक्टस

Abridged Prospectus – अब्रीज्द प्रोस्पेक्टस

« Back to Glossary Index

अब्रीज्द प्रॉस्पेक्टस एक तरीके का दस्तावेज़ है जिसकी मदद से कम्पनी निवेशको को प्रतिभूति खरीदे एवं उनकी कम्पनी में निवेश करने का मौका देती है | “अब्रीज्द” का अर्थ है किसी भी शब्द का छोटा अर्थ बिना उसका मूल तत्त्व हटाये और “प्रॉस्पेक्टस” का अर्थ है कोई दस्तावेज़ जिसे कोई कम्पनी जारी करती है अपनी प्रतिभूति खरीदने के लिए |

ज़रूरी बाते :

इस पूरे दस्तावेज़ में तक़रीबन 4 से 5 पेज होते है |

कम्पनी की सारी जानकरी पॉइंट में दी होती है |

इसकी एक SEBI के पास होती हैं |

कम्पनी का लोगो, कौरप्रेट ऐडरेस नंबर ऑफिस का एड्रेस और फ़ोन नंबर होना चाहिए|

इसमें हमारे प्रमोटर्स, डायरेक्टर की सारी जानकारी रहती है|

प्रॉस्पेक्टस एक दस्तावेज़ है जिसके द्वारा कम्पनी अपने मार्किट शेयर की जानकारी आम जनता में भेजती है | अब्रीज्द प्रोस्पेक्टस में कम्पनी की सारी जानकारी संक्षिप्त में दी जाती है जिसे कोई भी आसानी से पढ़ सके और कम्पनी के बारे में जान सके और आसानी से निवेश करने का मन बना सके |

प्रॉस्पेक्टस बनाने के लिए अलग बैंकरो की ज़रूरत पडती है जिनको “मर्चेंट बैंकर” के नाम से जाना जाता है | इन बैंकर का काम होता है कि यह कम्पनी के प्रोजेक्ट को पास करवाए, एवं पूरे प्रोजेक्ट की अंतिम लागत लगे गी और उसमे से कितना लाभ होगा एवं पूरे प्रोजेक्ट के पेपर व प्रॉस्पेक्टस बनाने का काम इन मर्चेंट बैंकर का होता है | उसके बाद यह बैंकर इस दस्तावेज़ को SEBI में जमा कर देते है |

« Back to Glossary Index