Arthgyani
होम > Auditor – ऑडिटर

Auditor – ऑडिटर

« Back to Glossary Index

लेखा परीक्षक वह व्यक्ति है जो एक कम्पनी के वित्तीय और लेखा रिकॉर्ड या सहायक दस्तावेजों की एक परीक्षा और सत्यापन आयोजित करता है।

ऑडिट से पता चलता है कि कम्पनी IPO में आगे बढ़ने के काबिल है या नहीं बस कम्पनी को यह खयाल रखना पड़ता है कि उनके सारे लेन देन बिना किसी रुकावट के पूरे हुए हो |

पब्लिक ऑडिटर का काम होता है कि सारे फाईनेंशिअल रिकार्ड्स की देख रेख करेगा और खयाल रखेगा कि सारे टैक्सेज अपने समय पर पूरी तरह से भरे गए हो | इन्ही की मदद से एक कम्पनी अच्छे से चल पाती है |

यह 3 प्रकार के होते है

डिटेक्शन रिस्क
कन्ट्रोल रिस्क
मैटीरियल मिस मैनेजमेंट

« Back to Glossary Index