Arthgyani
होम > Bankers to the Issue – बैंकर्स इशू

Bankers to the Issue – बैंकर्स इशू

« Back to Glossary Index

बैंकर यह सुनिश्चित करते है कि बैंक की सभी गतिविधिया सही हो , वह धन एकत्रित कर के एस्क्रो खातों में स्थानांतरित करते  है। लीड मर्चेंट बैंकर यह सुनिश्चित करेते है कि DIP दिशानिर्देश 2000 में उल्लिखित सभी अनिवार्य संग्रह केंद्रों में बैंकर्स टू इश्यू को नियुक्त किया जाए।

बैंकर्स का काम होता है कि वो कम्पनी में लोन और निवेश से कैसे पैसे लाये और यह अपने काम करने के बदले में कुछ पैसे लेते है जिसके उन्हें इन्वेस्टमेंट में फ़ायदा होता है |

बैंकर्स बैंक उससे कहते है जो सारे छोटे छोटे बैंको को वित्तीय सेवाए प्रदान करता है| और बैंकर्स बैंक को निवेश बैंको द्वारा चलाया जाता है और येह सिर्फ छोटे छोटे बैंक को ही सेवाए प्रदान करता है |

बैंकर वो होता है जो किसी बैंक में काम करते है यह लोग दूसरे के पैसे को ले के बैंक में जमा करते है | जिससे की लोगो को पैसे के लेन देन में आराम रहे |

« Back to Glossary Index