Arthgyani
होम > Bonus Issues – बोनस इशू

Bonus Issues – बोनस इशू

« Back to Glossary Index

शेयरधारक को चार्ज किए बिना कम्पनी के भंडार और अधिशेष को भुनाने के लिए जारी किए गए शेयर हैं। लेखांकन के दृष्टिकोण से इसमें मुक्त भंडार के लिए एक डेबिट और शेयर पूंजी के लिए एक क्रेडिट शामिल है।

उदाहरण

ऐसा माना जाता है  की अगर किसी कम्पनी के 10 शेयर है मार्किट में तो उसके ऊपर उनका 1 बोनस शेयर होता है |

बोनस शेयर वो होता है जिसे जो पहले से ही कम्पनी के स्टॉक होल्डर है उनके शेयर्स में दो गुने किवृद्धि मिलती है | जैसे किA का शेयर कम्पनी में 10 है तो उससे 10 और शेयर साथ में मिलेंगे |

जैसे की बोनस शेयर तेज़ी से बढ़ता है वैसे ही बोनस प्राइज तेज़ी से गिरता है | स्टॉक प्राइस पे जो भी प्रभाव पढता है वो उसके कारण पे निर्भर करता है |

« Back to Glossary Index