Arthgyani
होम > Bought Out Deal – ब्रोट आउट डील

Bought Out Deal – ब्रोट आउट डील

« Back to Glossary Index

एक अंडर राइटर में एक कम्पनी से सभी शेयरों को खरीदने किप्रतिबद्धता है, और उन्हें बेचने के लिए वित्तीय रूप से जिम्मेदार बन जाता है। जिसे फर्म अलॉटमेंट भी कहा जाता है।

लाभ

  • सामान तेज़ी से बिकता है
  • प्रोमोटर्स को खुली छूट होती है
  • निवेश करता की सुरक्ष
  • बिक्री के लिए अच्छे प्रस्ताव

हानि

  • स्पौंसर्स कम्पनी में दखल अंदाजी करते है क्यौकी कम्पनी में उनका शेयर ज्यादा होता है
  • मार्किट जब सही नहीं होता है तब स्पौंसर्स को लौस होता हैं
  • अगर इन्वेस्टर ने कम खर्चा किया है तो स्पोंसर को बड़ा फ़ायदा होता है

IPO टीम के अंदर एक अंडर राइटर, वकील, और पब्लिक बहीखाते वाले की ज़रूरत पड़ती है |

इसके अंदर कम्पनी की सारी जानकारी होती है , जिसमे कम्पनी के वित्त से जुडी और भविष्य में कम्पनी क्या क्या करने वाली है उसकी जानकारी होती है |

« Back to Glossary Index