Arthgyani
होम > Oversubscription – ओवर सब्सक्रिप्शन

Oversubscription – ओवर सब्सक्रिप्शन

« Back to Glossary Index

ऐसा वक़्त जब इन्वेस्टर स्टॉक्स को खरीदने में ज्यादा रूचि दिखता है और जिससे डिमांड बढ़ जाती है और फिर सप्लाई को भी बढ़ाना परता है|अगर इन्वेस्टर्स ज्यादा शेयर्स की मांग करते है तो इसे ओवर सब्स सब्सक्रिप्तअन कहते है|

यह वह स्टॉक्स होते है जीने कंपनी को सब्सक्राइब करना होता है| अगर शेयर्स को सब्सक्राइब नहीं किया गया तो उन्हें जारी नहीं किय जा सकता है |

SEBI के अनुसार किसी भी कंपनी को क्लोजिंग के पहले इश्यू अमाउंट का 90% का मिनिमम सब्सक्रिप्शन होना अनिवार्य है |

जब मार्किट में कंपनी के शेयर कि बिक्री उनके दिए गए शेयर से कम होती है तब उसे अंडर सब्सक्रिप्शन कहते है |

« Back to Glossary Index