Arthgyani
होम > Road Show – रोड शो

Road Show – रोड शो

« Back to Glossary Index

रोड शो एक प्रकार की प्रेजेंटेशन की सीरीज है जो की IPO के लियेया बनाये जाते है| येह सारी प्रेजेंटेशन अंडर राइटर द्वारा बने जाती है जिससे की कंपनी की जानकारी संभावित निवेशक तक पहुच सके| यह प्रक्रिया तब अपनाई जाती है जब कोई भी कम्पनी पब्लिक हो रही होती है|

NDR के प्रमुख निवेशको के साथ जो बैठक की जाती है जिससे की उन्हें पता चलता रहे की कम्पनी का कारोबार कैसा चल रहा है |यह प्रक्रिया कई सारी प्रेसेंन्टेशन की होती है जो की IPO तक ले जा सकती है|

कम्पनी के लिये रोड शो मार्केटिंग करने का एक तरीका है जिसके द्वारा वो अपने इन्वेस्टमेंट स्कीमो का प्रमोशन करते है और निवेश्सको को बताते है की उनकी कम्पनी मार्किट में कैसा काम कर रही है|

• अपने उद्देश्य और अपेक्षाएँ निर्धारित करना
• स्थान का सही चयन
• सही समय का चुनाव
• इसे रचनात्मक और आकर्षक बनाएं
• उत्तोलन संपर्क और प्रायोजक
• आचे से प्रचार करना

« Back to Glossary Index