Arthgyani
होम > Alpha – अल्फा

Alpha – अल्फा

« Back to Glossary Index

निवेश में जोखिम के प्रदर्शन के उपाए को अल्फा कहते है| यह किसी भी प्रतिभूति और फण्ड पोर्ट फोलियो की आस्थिरिता को बेंचमार्क इंडेक्स से तुलना करता है|बेंचमार्क इंडेक्स की वापसी के रिलेटिव निवेश की अतिरिक्त वापसी को अल्फा कहते है|

इन्वेस्टमेंट के एक्टिव रिर्टन की जानकारी को अल्फा कहते है और प्रतिभूति की आस्थिरता को बीटा कहते है | कम्पनीया अल्फा और बीटा के ऊपर निर्भर नहीं हो सकती क्योकी यह भिवष्य में बुरा भी कर सकते है जिससे उन्हें हनि भी हो सकती है|

म्युचुअल फण्ड 4 प्रकार के होते है :
• इक्विटी (स्टॉक्स)
• फिक्स्ड इनकम (बांड्स)
• मनि मार्किट फन्डस (शौर्ट टर्म डेब्त)
• स्टॉक और बांड्स (बैलेंस्ड और हाई ब्रिड फुन्डस)

शुरुवात करने के लियेया सबसे आचे म्युचुअल फण्ड है :
• फ्रेंक्लिन इन्डिया इक्विटी फण्ड
• ICICI प्रुडेंशियल इक्विटी और डेब्ट फण्ड
• SBI ब्लू चिप फण्ड
• आदित्य बिरला सन लाइफ बैलेंस्ड एडवान्टेज फण्ड

« Back to Glossary Index