Arthgyani
होम > Equity Fund – इक्विटी फण्ड

Equity Fund – इक्विटी फण्ड

« Back to Glossary Index

इक्विटी फण्ड को स्टॉक्स फण्ड भी कहा जाता है यह एक प्रकार का म्युचुअल फण्ड है जो सिर्फ स्टॉक्स में निवेश करता है| स्टॉक म्युचुअल फण्ड कंपनी के साइज़ और इन्वेस्टमेंट के हिसाब से उन्हें कैटेग्री में डाला जाता है|

• L&T इन्डिया वैल्यू फण्ड
• आदित्य बिरला सन लाइफ इक्विटी फण्ड
• SBI मैग्नम मल्टीकैप फण्ड
• ICICI प्रूदेन्शियल ब्लूचिप फण्ड

ऐसेट की इक्विटी निकालने के लिए कंपनी के कुल ऐसेट में से उनके ऋिण को घटा के इक्विटी प्राप्त होती है | इक्विटी से हमे यह पता चलता है कि एक सहरे धारक का कितना शेयर एक कम्पनी में है|

इक्विटी फण्ड और ELSS में सिर्फ इतना अंतर है कि इक्विटी फण्ड में कोई भी लॉक इन पीरियड नहीं होता और ELSS में 3 साल का लॉक इन पीरियड होता है|

अगर निवेशक इक्विटी में निवेश कर रहा है तो उसके अंदर रिस्क ज्यादा होता है तो निवेशक को ऐसा सुझाव दिया जाता है की वो ELSS में निवेश करे जिसमे उनको रिस्क कम होता है और रिटर्न्स भी अच्छे मिलते है|

« Back to Glossary Index