Arthgyani
होम > एक्सीडेंट और हेल्थ इनश्योरेन्स

एक्सीडेंट और हेल्थ इनश्योरेन्स

« Back to Glossary Index

एक्सीडेंट इनश्योरेन्स में सिर्फ कुछ ही चीज़े शामिल होती है जैसे की अगर पालिसी होल्डर की मृत्यु रोड एक्सीडेंट,औद्योगिक छति,या जल के मृत्यु होती है तो यह सभ एक्सीडेंटल इनश्योरेन्स में शामिल होता है और हेल्थ इनश्योरेन्स में हॉस्पिटल में पालिसी होल्डर के जितने भी खर्चे होते है वह सारे हेल्थ इनश्योरेन्स में शामिल होते है|

एक्सीडेंट और हेल्थ इनश्योरेन्स एक प्रकार की खास पालिसी है जिसमे इन्श्योरर को आस्पताल के खर्चे दिए जातेहै और अगर उसका एक्सीडेंट भी होता है तो सारा पैसा इलाज के बाद पालिसी होल्डर को दे दिया जाता है अगर पालिसी होल्डर की मृत्यु हो जाती है तो सारे पैसे इन्श्योरर को दे दिए जाते है| अगर यह पालिसी किसी ने अपने लोन के बदले में ली होती है तो उसे इनकम लास के वक़्त डेब्ट पेमेन्ट के रूप में डी जाती है|

एक्सीडेंट डेथ बेनिफिट बेनीफीशिरी को मिलता है जिसमे अगर पालिसी होल्डर की मृत्यु किसी भी प्रकार के एक्सीडेंट में होती है| यह इनश्योरेन्स सबसे सस्ता होता है और कभी कभी इसमें लाइफ इनश्योरेन्स के भी फायदे मिलते है|

•गिरने से मौत
•ज़हर
•डूबने से मृत्यु
•जल कर मर जाना
•दम घुटने से मृत्यु
•औद्योगिक दुर्घटनाए

 

« Back to Glossary Index