जानीये निवेश के लिए शीर्ष दस म्युचुअल फंड
म्युचुअल फंड की विशेषता है निवेश की विविधता

निवेश से पूर्व हर निवेशक के लिए सबसे बड़ा सवाल होता है,कहां निवेश करें?शेयर बाजार के जोखिम और एफडी की कम होती ब्याजदरों के बीच ये सवाल और भी महत्वपूर्ण हो जाता है|निवेश की इन्ही विषम परिस्थितियों का एक बड़ा समाधान हैं म्युचुअल फण्ड|इसलिए निवेशकों के बीच म्युचुअल फंड की लोकप्रियता लगातार बढती जा रही है|
क्यों लोकप्रिय हैं म्युचुअल फंड?
म्युचुअल फंड कि सबसे बड़ी विशेषता है निवेश की विविधता|इसे असेट अलोकेशन भी कहते हैं| निवेशकों को निवेश से पूर्व जिस बात पर सबसे पहले फोकस करना चाहिए वह यह कि उनका निवेश असेट अलोकेशन पर आधारित हो। अर्थात उनका निवेश डेट और इक्विटी दोनों में बंटा हो क्योंकि इनसे जोखिम कम होता है और रिटर्न अच्छा मिलता है।इसी पद्धति को अपनाते हुए अग्रणी म्यूचुअल फंड रिटर्न के मामले में निफ्टी को भी मात कर देते हैं।जोखिम रहित लाभ देने के कारण ही निवेशक म्युचुअल फंड्स की ओर आकर्षित होते हैं|
उदाहरण से समझते हैं?
उदाहरण के तौर पर हम लेते हैं आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड के असेट अलोकेटर फंड को|अर्थलाभ.कॉम के आंकड़ों के अनुसार पिछले एक दशक में जब भी बाजार तेजी या मंदी में रहा है, तो निफ्टी 50 टीआरआई ने 10.2 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि इसी अवधि में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड के असेट अलोकेटर फंड ने 12.1 फीसदी का रिटर्न दिया है, वह भी जब इसका एक्सपोजर इक्विटी में केवल 41 फीसदी रहा है।जिसका अर्थ है कि निवेशक ने अगर 2010 में निफ्टी में 10 लाख रुपए का निवेश किया होगा तो यह राशि बढ़कर 24,93,534 रुपए हो गई होगी, जबकि आईसीआईसीआई अलोकेटर फंड में यह बढ़कर 29,31,572 रुपए हो गई होगी। यानी निवेशकों को बेंचमार्क की तुलना में करीबन 4.50 लाख रुपए का अधिक फायदा हुआ है।स्पष्ट है कि परिसंपत्तियों के वर्गों के बीच में जब निवेश किया जाता है तो यह सहज निवेश के अनुभवों को लंबी अवधि में सुनिश्चित करता है।
निवेश के लिए शीर्ष दस म्युचुअल फंड:
- आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल इक्विटी&डेब्ट फंड: ये फंड 3 nov 1999 को लांच हुआ|इसकी वर्तमान nav १२९.७५ रु है|लांच होने के बाद से आज तक इसने १३.७ % का रिटर्न दिया है|
- मिराई असेट हाईब्रिड इक्विटी फंड:विगत 3 वर्षों में इसने 9.14% की दर से रिटर्न दिया है|
- एक्सिस ब्लूचिप फण्ड:बीते 3 वर्षों में इसने 14.83% की दर से रिटर्न दिया है|
- आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल ब्लूचिप फण्ड: विगत 3 वर्षों में इसने 9.42% की दर से रिटर्न दिया है|
- एल&टी मिड कैप फंड:5 वर्षों के निवेश में ये फंड 9.42% की दर से रिटर्न देता है|
- कोटक स्टैंडर्ड मल्टीकैप फंड: बीते 3 वर्षों में इसने 9.23% की दर से रिटर्न दिया है|
- मोतीलाल ओसवाल मल्टीकैप 35 फंड: बीते 3 वर्षों में इसने 8.02% की दर से रिटर्न दिया है|
- एचडीएफसी स्माल कैप फंड: बीते 3 वर्षों में इसने 6.4% की दर से रिटर्न दिया है|
- एल&टी इमर्जिंग बिजनेस फंड: विगत 3 वर्षों में इसने 5.39% की दर से रिटर्न दिया है|
- एचडीएफसी मिड कैप ऑपरच्यूनीटीस फंड: शेयर बाजार की गिरावट के कारण बीते तीन वर्षों में इसकी रिटर्न 2.75% है|