Arthgyani
होम > न्यूज > शेयर बाज़ार

शेयर बाज़ार में आज गिरावट का दौर रहा, निफ़्टी 54 अंक गिरा

स्मालकैप और मिडकैप में गिरावट दर्ज़ हुई।

हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाज़ार में कुछ ख़ास रौनक नही दिखी। सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 31 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 61.84 अंक (0.15%) की गिरावट के साथ 40,513.33 पर खुला। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 1.10 अंक (0.01%) टूटकर 11,967.30 अंक पर खुला।

शुरुआत में सेंसेक्स के 14 शेयरों में खरीदारी हो रही थी जबकि शेष 17 शेयरों में बिकवाली का माहौल था। उस वक्त निफ्टी के 23 शेयर हरे निशान में थे जबकि शेष 27 शेयरों के भाव गिर चुके थे।  बाद में निफ्टी मीडिया और निफ्टी फार्मा छोड़कर सारे निफ्टी सेक्टोरल इंडिसेज लाल निशान में जा चुके थे। निफ्टी आईटी में सबसे ज्यादा 2.04% की गिरावट आई थी। तब तक सेंसेक्स 86.54 अंक (0.21%) जबकि निफ्टी 27.15 अंक (0.23%) टूटकर क्रमशः 40,488.63 और 11,941.25 अंक पर आ चुका था।

स्मालकैप और मिडकैप में गिरावट दर्ज़ हुई, BSE स्मालकैप इंडेक्स 0.83 फ़ीसदी गिरा और मिडकैप इंडेक्स 0.14फ़ीसदी गिरकर बंद हुआ।

आज के टॉप मुनाफ़े वाले शेयर रहे

इ क्लर्क्स सर्विसेज – 19.78 प्रतिशत, IDBI बैंक लि. – 16.19 प्रतिशत, नेटवर्क 18 मीडिया – 15.52 प्रतिशत, अदानी ग्रीन एनर्जी – 9.95 प्रतिशत, आरबीएल बैंक – 7.32 प्रतिशत आदि। साथ ही आयशर मोटर्स, टाटा स्टील, ज़ी एंटरटेनमेंट, जे एस डव्लयू स्टील, वेदांता, ओएनजीसी, एचडीएफ़सी  आदि भी मुनाफ़े में रहे।

आज के गिरावट दर्ज़ करने वाले शेयर

यूको बैंक – 9.93 प्रतिशत, तेजस नेटवर्क- 7.57 प्रतिशत, कोर्पोरेशन बैंक – 6.21 प्रतिशत, इंडियाबुल्स इंटीग्रेटेड – 4 .97 प्रतिशत गिरावट दर्ज़ की। साथ ही भारती इन्फ्राटेल,  इंफ़ोसिस, एशियन पेंट्स, TCS, HCL तथा भारती एयरटेल के शेयर ने भी आज निराश किया।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 215.76 अंक गिरकर 40359.41 पर और निफ़्टी 54 अंक गिरकर 11914 .40 के स्तर पर लाल निशान के साथ बंद हुआ।